अगर दो हैंडसम पंजाबी मुंडे, जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी शानदार है, कॉफी काउच पर दिखाई दें? इसका मतलब है कि आपके हाथ हंसी से भरे एपिसोड की टिकट लग गई है। दरअसल, कॉफी विद करण सीजन 7 के एपिसोड 7 में विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखाई दिए और यह ऐसा एपिसोड है, जिसे देखने का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
यह एपिसोड काफी सच्चा और हिलेरियस था, सिड और विक्की दोनों ही काउच पर बहुत ही अच्छे लग रहे थे। दोनों ने केवल अपनी लव लाइफ पर ही बात नहीं की बल्कि साथ ही पूरे एपिसोड में बहुत सारे फनी मोमेंट्स भी हैं लेकिन अगर आपने एपिसोड को मिस कर दिया है तो हम यहां आपके लिए कॉफी विद करण 7 के एपिसोड 7 के फन मोमेंट्स लेकर आए हैं।
विक्की और सिड के एपिसोड के 5 फनी मोमेंट्स
करण जौहर का वेडिंग FOMO
करण जौहर एपिसोड में बोलते हैं कि विक्की और कैटरीना ने उन्हें अपनी शादी में इंवाइट नहीं किया था। करण साथ ही यह भी कहते हैं, ”अच्छा उसे बुरा भी नहीं लग रहा है।” जब विक्की उनके कमेंट पर जवाब नहीं देते हैं। इसके बाद करण, सिद्धार्थ को बोलते हैं कि अगर उन्होंने कियारा आडवाणी के साथ अपनी शादी में उन्हें नहीं बुलाया तो वह उन्हें शादी में आकर थप्पड़ मारेंगे। साथ ही करण ने बताया कि उन्हें शादी का FOMO है।
Vickat वेडिंग मीम्स
हम झूठ बोल रहे होंगे अगर हम कहें कि 2022 का सबसे मशहूर ईवेंट विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी नहीं थी। सभी लोग दोनों की शादी के बारे में सुनकर बहुत हैरान रह गए थे और इस दौरान दोनों की शादी पर काफी सारे मीम्स भी सामने आए थे क्योंकि दोनों ने अपनी शादी को बहुत प्राइवेट रखा था।
मोस्ट स्पेशल कॉफी अपीयरेंस
हमने इस एपिसोड में कियारा के कॉफी डेब्यू की झलक देखी। एक्ट्रेस इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में जरूरी डिटेल्स बताने से खुद को रोकते हुए दिखाई दीं लेकिन साथ ही उन्होंने अपनी शादी के बारे में कुछ मेजर अपडेट भी दे दी। एक्ट्रेस इस सेगमेंट में वाकई काफी एज पर दिखाई दी थीं।
Thirst Trap
इस शो का हाइलाइट thirsty fan comments थे। फैंस को लगता है कि विक्की बहुत शानदार लगते हैं और वो उन्हें खाना चाहते हैं वहीं सिद्धार्थ को देखकर लोगों का कहना है कि वह इंस्टाग्राम पर बहुत ही अच्छे लगते हैं। लेकिन हमें दोनों को काउच पर ब्लश करते हुए देखना काफी अच्छा लगा।
कॉफी वार
इसमें कोई दोराय नहीं है कि कॉफी गेम बहुत ही एंटरटेनिंग होते हैं। विक्की ने इस एपिसोड में हैंपर और क्विज दोनों ही राउंड्स जीते थे और इसके लिए उन्होंने कुछ फन आंसर दिए थे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि कैटरीना कैफ ने उनका क्लोसेट ले लेकिया है और साथ ही एक्टर ने कॉफी क्विज में विक्की को बेबी भी बोला था। साथ ही सिड ने भी एक्टर को कड़ी टक्कर दी थी और अपने जवाब भी सच्चाई के साथ दिए थे। हालांकि, भले ही उन्होंने प्राइज नहीं जीता लेकिन उन्होंने कई लोगों का दिल जरूर जीता है।
GLAMM Up Like a Star with a FREE gift: https://bit.ly/3OdtGFR