न्यूमेरोलॉजी का मतलब है नम्बर्स की साइंस या अंकज्योतिष ज्ञान। आपके जीवन से जुड़े हुए अंक आपके बारे में बहुत कुछ बयां करते हैं। आपकी पर्सनॉलिटी, टेम्परामेंट, लक्ष्य और आदतें.. बहुत कुछ इन नम्बर्स पर निर्भर करता है। तो न्यूमेरोलॉजी के अनुसार हम आपको बताएंगे कि आपके जन्मदिन का अंक आपके बारे में क्या कहता है।
जानिए क्या है आपका शुभ अंक – Birthday Numerology
इसके लिए आपको ज़रूरत है थोड़े से कैलकुलेशन की। अपनी डेट ऑफ़ बर्थ के दोनों नम्बर्स को जोड़ें, अब आपको जो नम्बर मिलता है वो आपके बारे में जानकारी देगा।
जैसे – अगर आपका जन्म 16 जनवरी को हुआ है तो, 1+6 = 7, तो आपका नंबर है 7
अगर आपका जन्म 19 सितम्बर को हुआ है तो, 1+9 = 10, 1+0 = 1, आपका नंबर है 1
ऐसे ही 6 फरवरी को जन्म लेने वाले व्यक्ति का नंबर 6 होगा।
दरअसल ये अंकज्योतिष या न्यूमेरोलॉजी सिर्फ़ 1 से 9 तक काम करती है, इसलिए अगर आपका अंक 9 से बड़ा है तो उसे अलग कर जोड़ दिया जाता है। तो ऐसे ही अपनी डेट ऑफ़ बर्थ के नम्बर्स जोड़ें और जो नम्बर आपको मिलता है, उसके अनुसार जानें अपने बारे में ऐसा बहुत कुछ जो शायद आपको भी नहीं पता होगा!
एक
1, 10, 19 और 28 को जन्म लेने वाले लोगों की न्यूमेरोलॉजी 1 होती है। ऐसे लोगों में लीडरशिप स्किल्स होती है और ये अपने प्रियजनों को लेकर बहुत वफ़ादार होते हैं। ऐसे लोग हमेशा बेहतर से बेहतरीन की तरफ जाते हैं और लाइफ में कोई समझौता नहीं करते। ये लोग अपने इन्फ्लुएंस के जादू से दूसरों से अपनी बातें आसानी से मनवा लेते हैं। इनके अंकज्योतिष के अनुसार अगर लव और करियर में से कोई एक चुनना पड़े तो ये लोग करियर की तरफ जाते हैं।
दो
2, 11, 20 और 29 को जन्म लेने वालों की न्यूमेरोलॉजी 2 होती है। ऐसे लोग इमोशनली बहुत मज़बूत होते हैं और इनकी पर्सनालिटी बोल्ड होती है। इन्हें सोशलाइज़ होना और घूमना बहुत पसंद है पर ये अपनी ज़िंदगी की उलझनों में से इसके लिए वक्त नहीं निकाल पाते हैं। इन्हें हर दूसरे महीने बाद अपनी लाइफ का रुटीन बदलना पसंद नहीं। ऐसे लोग कम्प्रोमाईज़ के साथ रिलेशनशिप में रहने से सिंगल रहना बेहतर समझते हैं। आप खुद को संभालना जानती हैं और दूसरों के अफेक्शन के भरोसे नहीं जीती हैं।
तीन
3, 12, 21 और 30 को जन्म लेने वाले लोगों की न्यूमेरोलॉजी 3 होती है। आप बहुत एनेर्जेटिक और पॉजिटिव हैं इसलिए लोग आपके साथ समय बिताना पसंद करते हैं। आप रिलीजियस न होकर भी स्पिरिचुअल हैं और किसी भी बात को तीसरे व्यक्ति के पर्सपेक्टिव से देखना पसंद करते हैं। आपके पास बहुत सारे दोस्त हो सकते हैं पर आप सबसे इमोशनली जुड़ी नहीं हैं। आप लक से ज्यादा कड़ी मेहनत पर विश्वास करते हैं। आप लोगों की फीलिंग्स को लेकर सेंसिटिव भी हैं। आपके अंकज्योतिष के अनुसार पैसा और स्टेटस आपको खूब भाते हैं और आप हमेशा आगे बढने में यकीन रखते हैं।
चार
4, 13, 22 और 31 को जन्म लेने वाले लोगों की न्यूमेरोलॉजी 4 है। आप ने लाइफ में बहुत बुरे दिन भी देखे हैं या देखेंगे पर आप उनसे कभी टूटे नहीं। आप इंडिपेंडेंट हैं, जल्दी डिसिशन लेना आपको पसंद है और टाइम बर्बाद करना आपको नहीं पसंद। आप अपने अतीत से सीखते हैं और उसे दोहराने का रिस्क नहीं लेते। आप थोड़ा ऐटिटूड रखते हैं पर दिल के साफ हैं।
पांच
5, 14 और 23 को जन्म लेने वाले लोगों की न्यूमेरोलॉजी 5 होती है। आप टैलेंट से भरपूर, दिमाग के तेज़ हैं और किसी का ईगो बर्दाश्त नहीं करते। आप इमोशन से कहीं ज्यादा लॉजिक में यकीन रखते हैं। लोगों की आपसे अच्छी बनती है पर वो आपकी कामयाबी से जलते भी हैं। घूमना आपको बेहद पसंद है और आप वक्त मिलते ही घूमने निकल पड़ते हैं। डिप्रेशन होने की आदत आप में नहीं।
छः
6, 15 और 24 को जन्म लेने वालों की अंकज्योतिष या न्यूमरोलॉजी 6 होती है। आपके लिए सेक्स अपील बहुत मायने रखता है। आपको ट्रेंडी, स्टाइलिश और अट्रैक्टिव चीज़ें पसंद हैं। लोगों को लगता है कि आप मटिरीअलिस्टिक हैं और ये काफी हद तक सही भी है। लोगों पर आपका जादू कुछ इस कदर चलता है कि आपको किसी की अटेंशन पाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती। लोग खुद ही खिंचे चले आते हैं।
आप आर्ट और नेचर को खूब समझते हैं और लोगों के बीच की गलत फहमियां दूर करना आपको अच्छा लगता है
सात
7, 16 और 25 को जन्म लेने वाले लोगों की न्यूमेरोलॉजी 7 होती है। आप शांतिप्रिय और क्रिएटिव इंसान हैं। आप अग्रेसिव नहीं होते और आपकी मासूमियत ही लोगों को आपकी ओर खींचती है। आपको शांत और eईज़ी लाइफस्टाइल पसंद है। लक आपके फेवर में नहीं होता पर आप लक के भरोसे भी नहीं रहते।
आठ
8, 17 और 26 को जन्म लेने वाले लोगों की न्यूमेरोलॉजी 8 होती है। लोग आपको मज़बूत और भावहीन समझते हैं पर आप भीतर से बहुत कोमल हैं। आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ में इमोशन्स को शामिल नहीं करते और इसलिए आप बहुत ज्यादा फ्रेंडली नहीं लगते। आपके अंकज्योतिष के अनुसार आप लोगों को उनकी कामयाबी और टैलेंट से मापते हैं और लाइफ को सीरियसली न लेने वाले लोग आपको नहीं पसंद।
नौ
9, 18 और 27 को जन्म लेने वालों की न्यूमेरोलॉजी 9 होती हैं। आपको प्यार, पावर और फेम बहुत पसंद है। और इसे पाने के लिए आप खूब मेहनत करते हैं। आप में धैर्य की कमी है और आप ज़िद्दी भी हैं। अगर दोस्तों की बात करें तो आप क्वांटिटी की अपेक्षा क्वालिटी पसंद करते हैं। समय के साथ आप हालात सुधारना भी सीख लेते हैं। पुरानी बातों पर रोते रहने की आदत नहीं। आप किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं करते और कमिटमेंट आपको भारी-भरकम चीज़ लगती है। हम आपको यह सलाह देंगे कि लाइफ को थोड़ा हल्का बनाएं। 🙂