मिस दीवा 2023 का खिताब इस साल चंडीगढ़ की श्वेता शारदा ने अपने नाम किया। डांसर और मॉडल श्वेता की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। मिस दिवा यूनिवर्स प्रतियोगिता रविवार को मुंबई में आयोजित की गई और दिल्ली की सोनल कुकरेजा मिस दिवा सुपरनैशनल 2023 बनीं। इसके अलावा कर्नाटक की तृषा शेट्टी मिस दिवा यूनिवर्स 2023 की रनरअप बनीं।
श्वेता शारदा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं। मिस दीवा यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद अब श्वेता शारदा 72वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं सोनल कुकरेजा मिस सुपरनैशनल 2023 के 12वें एडिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
श्वेता शारदा ने इवेंट के ग्रैंड फिनाले में सुनहरे और ब्राउन कलर का शिमरी स्लिट गाउन पहना था। जैसे ही विजेता के रूप में उनके नाम की घोषणा की गई तो वो इमोशनल हो गईं और पिछले साल की विजेता दिविता राय ने श्वेता को अपना ताज पहनाया।
कौन हैं श्वेता शारदा
श्वेता शारदा पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। श्वेता शारदा 16 साल की उम्र में मुंबई आ गई थी। उन्होंने यही से डांस और मॉडलिंग में अपने करियर की शुरूआत की है। फेमिना ब्यूटी पेजेंट्स के अनुसार, श्वेता ने सीबीएसई बोर्ड के तहत अपनी पढ़ाई पूरी की और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से आगे की पढ़ाई कर रही हैं। 22 साल की श्वेता को उनकी मां ने अकेले पाला और उन्होंने अपनी मां को अपने जीवन का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बताया।
मॉडल के साथ एक अच्छी डांसर भी हैं
श्वेता शारदा एक फेमस मॉडल होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांस भी हैं। जी हां,श्वेता डांस इंडिया डांस (DID), डांस दीवाने और डांस + जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह झलक दिखलाजा में कोरियोग्राफर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स