बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने हाल ही में खुद की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अथिया मोनोटोन आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। अथिया इस तस्वीर में अपने हाथ पर चिन रखते हुए अपनी घड़ी दिखाते हुए नजर आ रही हैं और कैमरे को देख रही हैं। अथिया की इस तस्वीर पर क्रिकेटर केएल राहुल ने दिल का इमोजी शेयर किया है। केएल राहुल के कमेंट को देख कर उत्साहित हुए फैंस ने उनसे पूछा कि वह अथिया से कब शादी कर रहे हैं।
एक फैन ने लिखा, राहुल केएल प्लीज जल्दी शादी कर लो। वहीं अन्य ने लिखा, सर आप कब शादी कर रहे हैं। तीसरे ने लिखा, कपल गोल और अन्य ने लिखा, देखो-देखो ऑनलाइन प्यार, ये लोग प्योर कपल गोल्स हैं। गौरतलब है कि अथिया और राहुल पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं लेकिन अभी तक उन्होंने कन्फर्म नहीं किया है। फिलहाल वो दोनों इंग्लैंड में अपने टीममेट्स के साथ चिल रहे हैं। इसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं।
इससे पहले राहुल ने इंस्टाग्राम पर विराट शर्मा, इशांत शर्मा और मयंक अग्रवाल और उमेश यादव के साथ तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में अनुष्का और अथिया भी दिखाई दे रहे थे।
वहीं शुक्रवार को अनुष्का ने भी विराट और बेटी वामिका के साथ तस्वीर शेयर की, जिसमें अथिया और राहुल भी दिखाई दे रहे थे। इसमें उन्होंने लिखा, दूर हम साथ-साथ हैं। सूत्रों की मानें तो राहुल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप फिनाले में जाने से पहले अथिया का नाम अपने पार्टनर के रूप में लिखवाया था। वह टीम के बंबल में ही गईं थी और वह टीम के साथ ही रह रही हैं।
पिछले साल एक ईवेंट में अथिया के पिता और एक्टर सुनील शेट्टी से जब पूछा गया था कि क्या वह राहुल को डेट कर रही हैं तो उन्होंने कहा था कि मैं किसी के साथ रिश्ते में नहीं हूं और इस वजह से ये सवाल उन्हें अथिया से पूछना चाहिए। उन्होंने कहा था, आप आएं और मुझे बताएं कि ये सच है कि नहीं और तब हम इस बारे में बात करेंगे। जब आपको नहीं पता तो आप मुझसे कैसे पूछ सकते हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी स्किन का खास ख्याल।