ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Athiya Shetty

अथिया शेट्टी की नई तस्वीर पर कथित बॉयफ्रेंड केएल राहुल ने हार्ट इमोजी किया शेयर, फैंस ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने हाल ही में खुद की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अथिया मोनोटोन आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। अथिया इस तस्वीर में अपने हाथ पर चिन रखते हुए अपनी घड़ी दिखाते हुए नजर आ रही हैं और कैमरे को देख रही हैं। अथिया की इस तस्वीर पर क्रिकेटर केएल राहुल ने दिल का इमोजी शेयर किया है। केएल राहुल के कमेंट को देख कर उत्साहित हुए फैंस ने उनसे पूछा कि वह अथिया से कब शादी कर रहे हैं। 

एक फैन ने लिखा, राहुल केएल प्लीज जल्दी शादी कर लो। वहीं अन्य ने लिखा, सर आप कब शादी कर रहे हैं। तीसरे ने लिखा, कपल गोल और अन्य ने लिखा, देखो-देखो ऑनलाइन प्यार, ये लोग प्योर कपल गोल्स हैं। गौरतलब है कि अथिया और राहुल पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं लेकिन अभी तक उन्होंने कन्फर्म नहीं किया है। फिलहाल वो दोनों इंग्लैंड में अपने टीममेट्स के साथ चिल रहे हैं। इसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं। 

इससे पहले राहुल ने इंस्टाग्राम पर विराट शर्मा, इशांत शर्मा और मयंक अग्रवाल और उमेश यादव के साथ तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में अनुष्का और अथिया भी दिखाई दे रहे थे। 

वहीं शुक्रवार को अनुष्का ने भी विराट और बेटी वामिका के साथ तस्वीर शेयर की, जिसमें अथिया और राहुल भी दिखाई दे रहे थे। इसमें उन्होंने लिखा, दूर हम साथ-साथ हैं। सूत्रों की मानें तो राहुल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप फिनाले में जाने से पहले अथिया का नाम अपने पार्टनर के रूप में लिखवाया था। वह टीम के बंबल में ही गईं थी और वह टीम के साथ ही रह रही हैं। 

ADVERTISEMENT

पिछले साल एक ईवेंट में अथिया के पिता और एक्टर सुनील शेट्टी से जब पूछा गया था कि क्या वह राहुल को डेट कर रही हैं तो उन्होंने कहा था कि मैं किसी के साथ रिश्ते में नहीं हूं और इस वजह से ये सवाल उन्हें अथिया से पूछना चाहिए। उन्होंने कहा था, आप आएं और मुझे बताएं कि ये सच है कि नहीं और तब हम इस बारे में बात करेंगे। जब आपको नहीं पता तो आप मुझसे कैसे पूछ सकते हैं। 

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी स्किन का खास ख्याल।

31 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT