अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अथिया के अफेयर के चर्चे कुछ सालों से चल रहे थे। इस रिश्ते का ऐलान उन्होंने पिछले साल ही अपने फैन्स के लिए किया था। वैसे तो दोनों ही पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और यह पहली बार नहीं है जब दोनों की शादी की खबरें तेजी से फैल रही हैं। लेकिन इस बार लगता है कि शादी की डेट और वेन्यू सब पक्के हो गये हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी इसी साल 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर होगी। कपल से जुड़े एक सूत्र ने शादी के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि 21 जनवरी को दोनों का संगीत होगा और इसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे।
हमें कपल की शादी से जुड़ी ये बात भी मालूम चली है कि अथिया की सबसे करीबी दोस्त जैसे एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन पहले से इसका हिस्सा होंगी। बाकी के गेस्ट संगीत के दिन ही शामिल होंगे। इसमें अथिया के दोस्तों के साथ-साथ भाई अहान और पेरेंट्स सुनील और माना शेट्टी के परफॉर्म करने की भी उम्मीद की जा रही है। ये एक बेहद क्लोज वेडिंग होगी। इस शादी में सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे। कहा ये भी जा रहा है कि इसमें इंडस्ट्री के ज्यादा लोग शामिल न होंगे।
बता दें कि अथिया और राहुल ने साल 2021 में ही अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया था, जब क्रिकेटर ने एक्टर के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर अपनी और उनकी साथ में तस्वीरें शेयर की थीं। इतना ही नहीं वह अथिया के परिवार के साथ भी अच्छी बोन्ड शेयर करते हैं और वह अहान ही डेब्यू फिल्म तड़प के प्रीमियर पर भी पहुंचे थे और अथिया के परिवार के साथ पोज करते हुए दिखाई दिए थे।