एक्टर कपल किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और सुयश राय (Suyash Rai) ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक शानदार तस्वीर शेयर करते हुए अपनी पलही प्रेगनेंसी (Pregnancy) की जानकारी दी। उन्होंने एक स्पेशल फोटो (Viral Photo) के साथ फैंस के साथ अपनी जिंदगी के खास पल को सांझा किया है। तस्वीर को शेयर करते हुए सुयश ने लिखा, ”मैं तेरे बच्चे का बाप बनने वाला हूं।”
वहीं किश्वर ने भी इंस्टाग्राम पर इसी तस्वीर को शेयर किया और कहा, ”अब तुम सब ये पूछना बंद कर सकते हो कि हम कब माता-पिता बनने वाले हैं। हमारा बेबी जल्द ही आने वाला है।”
तस्वीर में सुयश, घुटनों के बल बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके आगे किश्वर मर्चेंट खड़ी हैं, जो अपने पेट को पकड़े हुए हैं। इस तस्वीर को बीच पर क्लिक किया गया है, जहां नीचे मिट्टी पर अगस्त 2021 लिखा हुआ है और साथ में बच्चे के जूते रखे हुए हैं।
सुयश और किश्वर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए रोहित रेड्डी ने लिखा, ”बहुत बहुत शुभकामनाएं”। बता दें रोहित और अनिता हाल ही मेमं माता पिता बने हैं। वहीं मिनिषा लांबा ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ”ये बहुत ही खुशी की बात है, तुम दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं”।
सुयश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह किश्वर से पहली बार 9 जनवरी 2011 को प्यार की ये एक कहानी के सेट पर मिले थे। इसके बाद दोनों ने 2016 में शादी की थी। किश्वर ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा था, ”मैं अपने शो के लिए शूटिंग कर रही थी और वहां सुयश अपने दोस्तों से मिलने आता रहता था। मैंने सुयश को पहली बार गाना गाते हुए तब सुना जब वो किसी को उसकी आवाज में गाया हुआ गाना सुनाने के लिए आया था और उसने अपने फोन में गाना रिकॉर्ड किया हुआ था। मैं उसकी सिंगिंग से काफी इंप्रेस हो गई थी। इस तरह हम दोनों ने बात करना शुरू किया और एक दूसरे के साथ बीबी पिन शेयर किया, इसके बाद हम दोनों पूरी रात फोन पर बात करते रहे थे।”
गौरतलब है कि हाल ही में इंडस्ट्री के कई सेलेब कपल्स पेरेंट्स बने हैं। इनमें करीना कपूर-सैफ अली खान, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ और रोहित रेड्डी-अनीता हंसनंदानी का नाम शामिल है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!