ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
कीर्ति कुल्हारी ने शादी को बताया ओवररेटेड, कहा- ‘मेरा खूबसूरत रिश्ता हो सकता है और…’

कीर्ति कुल्हारी ने शादी को बताया ओवररेटेड, कहा- ‘मेरा खूबसूरत रिश्ता हो सकता है और…’

कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने अप्रैल में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए पति साहिल सेहगल से अलग होने की जानकारी साझा की थी। कीर्ति और साहिल ने 5 साल पहले एक दूसरे से शादी की थी। कीर्ति ने पोस्ट में बताया था कि वह अपनी शादी और प्यार के बारे में कैसा महसूस करती है। कीर्ति ने शादी को ओवररेटेड (Overrated) बताया था। हाल ही में, कीर्ति ने एक रेडियो में शो में बताया कि वह शादी के बारे में कैसा महसूस करती हैं। 

https://hindi.popxo.com/article/rubina-dilaik-to-auction-bigg-boss-gown-for-lgbtq-community-in-hindi-955793

कीर्ति ने कहा, ”शादी के बाद मुझे महसूस होने लगा कि… मैं ये नहीं कह रही हूं कि प्यार ओवररेटेड है या फिर कंपैनियनशिप ओवररेटेड है। मैं ये कह रही हूं कि शादी, का तरीका वो ओवररेटेड है। मैं किसी से प्यार कर सकती हूं, मेरा किसी के साथ खूबसूरत रिश्ता हो सकता है और फिर भी मैं ये तय कर सकती हूं कि मुझे उस इंसान से शादी नहीं करनी है। शादी (Marriage) का आइडिया जो हमारी सोसाइटी में है, मेरी कंडीशनिंग भी इसके साथ हुई है। लेकिन शादी के दौरान मुझे महसूस हुआ, कि शादी के बारे में ऐसा क्या अलग है जो हम इसे इतनी हवा देते हैं”?

https://hindi.popxo.com/article/kishwer-merchantt-baby-shower-shares-special-pics-of-the-ceremony-in-hindi-955773
कीर्ति ने कहा, हां, शादी सोशल स्ट्रक्चर के लिए जरूरी है लेकिन इससे आगे सोचकर देखिए, शादी दो लोगों के बीच होती है। उनके दिल एक दूसरे से जुड़े होने चाहिए। मैं माफी मांगना चाहूंगी लेकिन ये दो परिवारों के साथ आने के बारे में नहीं है। ये शुरू भी दो लोगों से होती है और खत्म भी दो लोगों से होती है और मेरे लिए ये ऐसा ही था। इस वजह से मैं जो चाहती हूं वो कर सकती हूं, चाहे किसी का पार्टनर बनना हो और उससे शादी जैसा शब्द ना जुड़ा हो। 
कीर्ति कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स की फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन और शादीस्तान में नजर आई थीं। इससे पहले वह फॉर मोर शोट्स प्लीज और क्रिमिनल जस्टिस जैसी सीरिज में भी काम कर चुकी हैं। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
25 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT