पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खासा पॉपुलर हो रहा कीकी चैलेंज जहां लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है, वहीं इसके खासे मजेदार वीडियोज़ भी सामने आ रहे हैं। इन वीडियोज़ को देखकर हंसते- हंसते लोगों के पेट में दर्द तक हो रहे हैं। क्या आप भी देखना चाहेंगे ऐसे मज़ेदार वीडियोज़?
क्या है कीकी चैलेंज
कीकी चैलेंज #kikichallenge सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा खतरनाक खेल है जिसे लोग एकदूसरे को चुनौती के रूप में भेजते हैं। इसमें व्यक्ति को चलती हुई कार से निकल कर कैनेडियन सिंगर ड्रेक के नये हिट गाने #inmyfeelings पर कुछ देर के लिए डांस करना होता है। खास बात यह है कि इस डांस में आपको कुछ खास हार्ट मूव्स भी करने होते हैं, जबकि कार चला रहा व्यक्ति इस डांस को अपने कैमरे में कैद कर रहा होता है। इसका खास चैलेंज यह होता है कि आपको कैमरे और कार की स्पीड के साथ अपने डांस को बैलेंस करना होता है। इस चैलेंज की शुरूआत कॉमेडियन शिगी ने की थी, इसके बाद यह हॉलीवुड ही क्या बॉलीवुड और इंडियन टीवी स्टार्स के बीच काफी पॉपुलर हो गया।
खतरनाक परिणाम
और अगर सेलिब्रिटीज़ कुछ करते हैं तो पब्लिक उसे फॉलो करने में पीछे कैसे रह सकती है। बस पब्लिक में भी इस कीकी चैलेंज को एक्सेप्ट करने की होड़ ही लग गई। अब इस चैलेंज को एक्सेप्ट करके डांस करते वक्त यह किसी ने नहीं सोचा कि यह चैलेंज विदेश से शुरू हुआ था, जहां न तो ज्यादा जनसंख्या है और न ही ज्यादा भीड़भाड़। जहां गाड़ी इस गाने की कुछ लाइनों के बजने तक आसानी से सड़क पर चल सकती है। लेकिन बिना सोचे समझे लोगों ने भीड़ भरी सड़कों पर इस चैलेंज को फॉलो करना शुरू किया और इसके तमाम दुष्परिणाम सामने आने लगे। हालांकि अनेक प्रदेशों की पुलिस ने लोगों को कीकी चैलेंज फॉलो न करने की चेतावनी दी है, लेकिन फिर भी लोग मान नहीं रहे हैं।
देखें मजेदार वीडियोज़
एक ओर जहां कीकी चैलेंज के खतरनाक परिणाम सामने आ रहे हैं, वहीं लोगों ने इसका खासा मज़ाक भी उड़ाना शुरू कर दिया है। यहां हम कीकी चैलेंज के कुछ फनी वीडियोज़ आपको दिखा रहे हैं जो काफी वायरल भी हो रहे हैं और लोगों को हंसा भी खूब रहे हैं।
पानी में फेंका
#Kikichallenge 😂 It was the best one 😋 pic.twitter.com/KZqCGPrxKX
— Joker ™ (@Zeeeeera_plus) August 2, 2018
गाड़ी ने उड़ाया
When #kikichallenge Goes Wrong..
Don’t do this non-sense challenges and keep your life risk
Police from around the world, inc in #India, #Spain, #US, #Malaysia & #UAE, have warned people that the dance challenge is dangerous & people caught trying it could face criminal charges pic.twitter.com/po8CVARgpR
— PaniPuri (@THEPANIPURI) July 31, 2018
दिल्ली में कीकी का हश्र
This is what happens when you try dancing on road in Delhi.#kikichallenge #KekeChallenge#InMyFeelingsChallenge @Drake pic.twitter.com/x09TtsNroW
— The Timeliners (@the_timeliners) July 31, 2018
दरवाजे के साथ कीकी
When you can’t afford to do the #kikichallenge 😂😂😂😂 pic.twitter.com/Az1imBU0It
— PATRON👑 (@God_Son_B) July 31, 2018
गधों को भी मिला चैलेंज
They’ve been begging me to do this!! #kikichallenge pic.twitter.com/sGTt6gjoyU
— Leigh Bivens (@_leigh_bivens) July 30, 2018
खिड़की से गिरा
This got to be the best #KikiChallenge 😂😜
pic.twitter.com/157txFEnSD— Osman Khan (@Osman303) August 2, 2018
भैंस को मिला चैलेंज
गांव का कीकी चैलेंज
😂OMG LOOOOOVVVEEEE ♥️♥️♥️♥️these two Brothers of mine!! Somewhere in the South of India🇮🇳 #KikiChallenge Done our way ! Loveee them ! This is the best ever !!! pic.twitter.com/4moZYLyzT5
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 4, 2018
बच्चों का कीकी
Lowbudget 😂 yang penting happy#kikichallenge pic.twitter.com/07vW4jtMR7
— Bachot (@abcdefak_) July 28, 2018
जब गाड़ी ही हो गई बंद
Dead 🤣🤣🤣🤣🤣 #kikichallenge pic.twitter.com/OxvWplksaF
— Priya 🐟 (@priyamucharla) August 6, 2018
कीकी पर जोक
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 damn #KikiChallenge pic.twitter.com/nD1ZmQ60t3
— ✨ ρяαтуυ ✨ (@__angrybiird__) August 5, 2018
इन्हें भी देखें –
1. इन सेलिब्रिटीज ने चैलेंज एक्सेप्ट कर सोशल मीडिया पर डाले कमाल के फिटनेस वीडियो
2. वायरल वीडियो: युग देवगन का चैलेंज एक्सेप्ट करके इन बच्चों ने भी डालें अपने क्यूट स्टंट वीडियो
3. पैडमैन चैलेंज से चली बदलाव की आंधी, शर्म से टूटा माहवारी का नाता
4. विराट कोहली समेत भारतीय क्रिकेट टीम को मिला एक अनूठा रोमांचक चैलेंज