कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शायद अभी तक अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया है लेकिन प्यार को किसी अफर्मेशन की जरूरत नहीं होती है। वैसे भी सिड और कियारा के फैंस ये देख सकते हैं कि दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं। शेरशाह कपल ब्रेक के बाद एक बार फिर साथ आ गया है और ऐसा लगता है कि दोनों का बोन्ड समय के साथ मजबूत हो रहा है।
फिलहाल कियारा आडवाणी अपनी नई फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन में बिजी हैं और इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उनका पसंदीदा रोमकॉम स्टार कौन है तो उन्होंने बिना अधिक सोचे तुरंत ही सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लिया और उन्हें हैंडसम भी बताया। इससे यह तो साफ हो गया कि कियारा, सिड से बहुत प्यार करती हैं। कियारा और सिड के फैन दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद करते हैं और दोनों की शादी का ही इंतजार कर रहे हैं।
कपल अपनी एक साथ आई पहली फिल्म शेरशाह के लिए बहुत ही मशहूर हुआ था और रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों को शेरशाह के सेट पर ही एक दूसरे से प्यार हुआ और इसके साथ ही दोनों का बोन्ड भी मजबूत होता चला गया। अपने ब्रेकअप की अफवाहों पर कियारा ने एक इंटरेक्शन में पूछा भी था कि वह जानना चाहती हैं कि उन्हें ये जानकारी कहां से मिली और उनका सोर्स कौन है।
हालांकि, हम यही कह सकते हैं कि बिना आग के कहीं धुआ नहीं होता है। कियारा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ”मैं इससे पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हूं खासकर तब जब बात पर्सनल लाइफ की आती है। हालांकि, मेरी प्रोफेशनल लाइफ में भी मैंने ऐसा कुछ कभी एक्सपीरियंस नहीं किया है जिससे मुझे या मेरे परिवार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा हो लेकिन पर्सनल लाइफ में इस तरह से दो लोगों का नाम जोड़ना सही नहीं है और मुझे नहीं पता कि यह आता कहां से है।”
उन्होंने आगे कहा, ”आखिर में हमें अपने काम के बारे में ही बात करनी है और इस वजह से आप नहीं चाहेंगे कि आपकी जिंदगी का कोई अन्य पहलू लाइमलाइट में आए लेकिन आप इससे छुटकारा भी नहीं पा सकते हैं। मुझे लगता है कि हमें मोटी चमड़ी का ही हो जाना चाहिए और अपनी आंखें बंद कर लेनी चाहिए क्योंकि जितना हम रिएक्ट करेंगे, उतनी ही चीजें बढ़ेंगी।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही प्रोफेशनली अच्छा कर रहे हैं। सिड जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा में दिखाई देंगे। वहीं कियारा विक्की कौशल के साथ गोविंदा नाम मेरा में नजर आएंगी।