कियारा आडवाणी पिछले दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो प्रमोट करने में व्यस्त थी और पिछले कुछ दिनों में उन्होंने अपने लुक्स और आउटफिट्स से मेजर पैशन गोल्स सेट किया है। प्लंजिंग नेकलाइन, सीक्विंस, मोनोटोन को-ऑर्ड या फिर प्योर एथनिक, कियारा ने फिल्म के प्रमोशन के दौराव बोल्ड से लेकर नॉर्मल कैजुअल तक हर तरह का लुक अपनाया था। एक्ट्रेस के फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनाए गए लुक्स में कुछ ऐसे लुक भी हैं जिन्हें थोड़ा रिक्रिएट और कस्टमाइज करके न्यू ऐज पैशन लवर्स अपने वॉर्डरोब में ऐड कर सकते हैं। देखिए एक्ट्रेस के ऐसा ही 5 लुक्स-
सूदिंग एथनिक

कियारा ने जुग जुग जियो का प्रमोशन बहुत ही सूदिंग फ्लोरल लहंगा सेट से किया था। अनीता डोंगरे के कलेक्शन से लिए गए इस लहंगे में ब्लू स्ट्रैपी क्रॉप ब्लाउज के साथ फ्लेयर वाला फ्लोरल लहंगा सेट मैच किया था जिसमें पिंक और लाइट ब्लू का ब्लेंड काफी सूदिंग लुक देने वाला था। इसके साथ एक्ट्रेस ने सेम प्रिंट में दुपट्टा स्टाइल किया था जिसमें टैसल्स लगे थे। एक्ट्रेस ने इस लहंगे के साथ कान में चांद बाली स्टाइल किया था और मेकअप मिनिमल रखा था।
शरारा लव

कियारा ने डिजाइनर ऋषि और विभूति के कलेक्शन से स्टाइल किया था ट्रॉपिकल प्रिंट वाला शरारा पैंट, ब्लू ब्रालेट और साथ में फ्लोर लेंथ टैसल्स लगे हुए पेरिविंकल कलर का केप। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ ब्लू बीड्स वाले ईयररिंग पहने थे।
आयवरी चार्म

कियारा ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई बार इंडो वेस्टर्न लुक अपनाया था, लेकिन डिजाइनर रिद्धिमा भसिन के कलेक्शन से लिया गया ये आउटफिट ऐसा ही जिसे कभी भी और कहीं भी स्टाइल किया जा सकता है। कियारा के थ्री पीस सेट में पर्ल ड्रॉप बस्टियर के साथ कलर को-ऑरेडिनेटेड पैंट और ऑर्गेंजा एम्बेलिश्ड 3डी जैकेट शामिल था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल रखते हुए पोनीटेल और पर्ल और एमराल्ड का चोकर स्टाइल किया था।
स्टनिंग साड़ी

कियारा ने फिल्म के प्रमोशन के लिए आयवरी कलर की क्रिस्टल लाइन्ड साड़ी के साथ स्टैपलेस कॉर्सेट ब्लाउज स्टाइल किया था। इस लुक के साथ कियारा ने खुले बाल, ग्लॉसी पिंक लिप्स और हेवी झुमके यूज किए थे।
डेनिम ऑन डेनिम

सीजन का ये फैशन इस वक्त बॉलीवुड सेलेब्स के सिर चढ़ के बोल रहा है। दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर की ही तरह कियारा आडवाणी को भी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई बार डेनिम ऑन डेनिम लुक में देखा गया। इस लुक में एक्ट्रेस ने फ्रंट में चेन वाले स्ट्रैपलेस टॉप के साथ डेनिम स्टाइल किया है।