कियारा और सिद्धार्थ पर चढ़ा है प्यार का रंग, एक्ट्रेस ने शेयर की हैप्पी वाइब्स से भरपूर मेहंदी की Pics
न्यूली वेड कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के नए ऑफिशियल पॉवर कपल हैं और अब दोनों अपने प्यार को खुलकर फ्लॉन्ट भी कर रहे हैं। राजस्थान में रॉयल वेडिंग और दिल्ली-मुंबई दोनों जगह रिसेप्शन के बाद अब एक्ट्रेस ने फैन्स के साथ अपनी शादी की नई तस्वीरें शेयर की हैं। कियारा ने अपनी और सिद्धार्थ की नई तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, प्यार का रंग चढ़ा है और तस्वीरें इस बात को प्रूफ भी कर रही हैं।
कियारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो आयवरी रंग के चिकनकारी लहंगे के साथ यलो दुपट्टे में नजर आ रही हैं, जबकि सिद्धार्थ ने यलो कलर का कुर्ता सेट पहना हुआ है और साथ में मल्टीकलर प्रिंट वाला यलो दुपट्टा स्टाइल किया है।

तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये कपल के मेहंदी के पहले की तस्वीरें हो सकती हैं। कपल के आउटफिट्स और जूलरी मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं। डिजाइनर ने ही अपने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है कि ये तस्वीरें मेहंदी की हैं।

कियारा की इन तस्वीरों को देखकर ये कहना तो तय है कि कपल ने अपनी शादी के समय हर मोमेंट को पूरा एंजॉय किया है और अपनी शादी को मेमोरेबल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।

कियारा के लहंगे में पर्ल वर्क और सीक्विंस वर्क साफ दिख रहा है। एक्ट्रेस ने इस लुक को पोलकी, लाइट ग्रीन और पिंक कलर के पर्ल से सजे हेवी नेकलेस सेट से कंप्लीट किया है और अपने मेकअप को मिनिमल ही रखा है। कपल की शादी 7 फरवरी के दिन राजस्थान के जैसलमेर स्थित एक्जॉटिक सूर्यगढ़ पैलेस में हुई है।