ADVERTISEMENT
home / फैशन
kiara Advani black Saree Look

कियारा आडवाणी ने प्लेन ब्लैक साड़ी को मिनिमल अंदाज में किया स्टाइल, आप भी कर सकती हैं ट्राई

एक तो ब्लैक कलर और ऊपर से एथनिक आउटफिट, इस तरह का कॉम्बिनेशन शायद ही कभी किसी को आकर्षित करने में फेल होता हो। कम से कम बॉलीवुड एक्ट्रेस के ब्लैक एथनिक लुक के बारे में तो ये बात बिलकुल सच है। 

दीपिका पादुकोण, कृति सेनन, मोनी रॉय या करीना कपूर, किसी भी एक्ट्रेस का लुक बुक देख लीजिए, इनके ब्लैक साड़ी लुक अलग से लोगों को याद रह जाते हैं। कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट में अपनी ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस को प्लेन ब्लैक शीयर साड़ी में देखा जा सकता है।

साभार- इंस्टाग्राम

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की मोनोटोन शिफॉन साड़ी के साथ कियारा ने प्लेन ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया था। एक्ट्रेस की इस साड़ी में न एम्ब्रॉयडरी है, न ही किसी तरह का कोई दूसरा काम किया गया है। इस साड़ी के साथ कियारा ने एमराल्ड और पर्ल का चोकर सेट स्टाइल किया था और अपने बालों को स्लीक लो बन लुक दिया था। एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को प्लेन और मिनिमल रखते हुए फ्लॉलेस बेस और मैट न्यूड शेड लगाया था। कियारा ने प्लेम मिड साइज बिंदी से अपने लुक को कंप्लीट किया था। 

वेडिंग सीजन के लिए मिनिमल लुक

साभार- इंस्टाग्राम

अगर आप वेडिंग सीजन में बहुत चटक रंग या चकाचक कपड़े पहनने के मूज में नहीं रहती हैं, तो कियारा का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है। शीयर ब्लैक साड़ी के साथ न्यूड लिप्स और एक हेवी चोकर से ही आपका लुक भीड़ में सबसे अलग दिखेगा। आप चाहे तो अपने मेकअप को ग्लॉसी बना सकते हैं और इस तरह की साड़ी के साथ पिंक ग्लॉसी लिप्स ट्राई कर सकती हैं। 

ADVERTISEMENT

प्रोफेशनल सेटअप के लिए ऐसे करें रिक्रिएट

कियारा का ब्लैक साड़ी के साथ किया गया मेकअप प्रोफेशन आउटिंग के लिए परफेक्ट है। प्लेन शिफॉन की ब्लैक शीयर साड़ी के साथ लो बन और ब्लैक बिंदी लगाएं और गले में चोकर सेट की जगह सिल्वर या गोल्डन चेन पहनें। इस साड़ी के साथ बीच वेब्स या सिंपल लेयर्ड ओपन हेयर भी अच्छे दिखेंगे।

साड़ी के साथ बेल्ट लुक

फिल्म भूल भुलैया 2 के प्रमोशन के समय भी कियारा ने डिजाइनर जेजे वलाया के कलेक्शन से सिंपल ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी को ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज और ब्राउन बेल्ट के साथ स्टाइल किया था। एक्ट्रेस का ये लुक भी बेहद स्टाइलिश और शीक था, जिसे हर न्यू एज वुमन स्टाइल करना पसंद करेगी।

27 Jun 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT