कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग में व्यस्त हैं और फिल्म के सिलसिले में उनका अकसर आउटडोर लोकेशन पर जाना आना होता रह रहा है। पैपराजी द्वारा शेयर किए मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक्ट्रेस के एक अर्ली मॉर्निंग वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस खुद जहां नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं, वहीं फैन्स को उनकी ब्यूटी के साथ-साथ पैपराजी के साथ एक्ट्रेस का बिहेवियर भी बहुत पसंद आ रहा है।
कियारा के इस वीडियो में एक्ट्रेस पैप्स की तरफ बढ़ते हुए किसी पैपराजी के गिरे लेंस को उठाने के लिए रुकती हैं। हालांकि सभी पैप्स उनसे कह रहे हैं जाने दो मैम, जाने दो मैम, लेकिन कियारा झुककर लेंस उठा लेती हैं। वो कहती भी हैं कि क्या जाने दो।
सोशल मीडिया में ये वीडियो शेयर होते ही कई लोगों ने एक्ट्रेस के पैपराजी के तरफ उनके इस जेस्चर की तारीफ की है। खुद सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी एक्ट्रेस के वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो कितना सफल हैं, उनका दिल हमेशा बड़ा और खूबसूरत ही रहता है। कई यूजर्स ने एक्ट्रेस के लिए कमेंट में खूबसूरत, विनम्र, दयालु जैसे शब्द लिखे हैं। लोगों ने एक्ट्रेस की सादगी और खूबसूरती की भी तारीफ की है।
ब्लू वेस्ट और ब्लैक वेलवेट पैंट्स में कियारा का लुक काफी कूल और रिलैक्स्ड लुक देने वाला है। एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में भी काफी ग्लोइंग और फ्रेश दिख रही हैं।
ये भी पढ़े-
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने साथ में शेयर की Pics तो फैंस ने दोनों को बताया ‘Perfection’, देखें
कियारा आडवाणी ने बताया शादी के मंडप पर सिड को देख उन्हें कैसा हुआ महसूस, देखें Viral Video