फ्लोरल प्रिंट हमेशा फैशन में रहते हैं और जब भी स्टाइल किए जाते हैं तो फ्रेश और गॉर्जियस ही दिखते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी अक्सर बोल्ड फ्लोरल प्रिंट फ्लॉन्ट करते नजर आ जाते हैं, फिर चाहे ये उनका प्रमोशनल लुक हो या फिर ट्रैवल लुक या यू हीं कैजुअल मूड वाला लुक हो। अगर आपको भी फ्लोरल आउटफिट अट्रैक्ट करते हैं, तो आप सेलेब्स के फ्लोरल लुक से स्टाइलिंग आइडिया ले सकते हैं।
कियारा आडवाणी ने फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के लिए हाल ही में ब्लू कलर का फ्लोरल प्रिंट वाला फ्लेयर्ड बेल बॉटम पैंट्स स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने इस पैंट के साथ स्ट्राइप्स में प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्रालेट और ब्लू कलर का फ्लोर लेंथ श्रग स्टाइल किया था।
आइफा 2022 के लिए मुंबई से रवाना होते हुए नोरा फतेही ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए ब्लू कलर में बोल्ड रोज प्रिंट ड्रेस पहना था।
नोरा के इस डॉल्स एंड गब्बाना के टी लेंथ ड्रेस में हाई नेक और शीयर बैलून स्लीव्स थे और एक्ट्रेस ने इस आउटफिट को हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया था।
कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए पहना था व्हाइट फ्लोेरल ड्रेस। एक्ट्रेस ने इस मौके पर व्हाइट आउटफिट पहना था जिसमें ब्लैक कलर के फूल बने थे।
करिश्मा कपूर ने कुछ दिनों पहले कंफर्टेबल व्हाइट अनारकली पैटर्न में कुर्ता स्टाइल किया था जिसमें लाइट ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंट बने थे। करिश्मा की तरह ऐसा कुर्ता नॉर्मल दिनों के लिए परफेक्ट है।