बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा 16 जनवरी को अपना 38वा जन्मदिन मना रहे हैं और एक्टर इस वक्त अपने करियर की बेस्ट जगह पर हैं और वह अपनी जिंदगी में यही चाहते थे। इतना ही नहीं वह जो चाहते थे उन्हें उससे ज्यादा ही मिला है और अपनी पर्सनल लाइफ में भी वह बेस्ट प्लेस में हैं। दरअसल, सिद्धार्थ, कियारा आडवाणी के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी खुश हैं और इसकी झलक फैंस को कॉफी विद करण 7 में देखने को मिली थी। इसके बाद अब उनके 38वे जन्मदिन पर फैंस यह जानना चाहते हैं कि उनके स्पेशल वन ने उनके जन्मदिन को कितना स्पेशल बनाया है।
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा जो फिलहाल अपनी अगली फिल्म जिसे रोहित शेट्टी प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसमें वह एक बार फिर भारतीय पुलिस फोर्स में नजर आएंगे की शूटिंग में बिजी हैं और इस वजह से कियारा ने उनके लिए सेट पर शानदार बर्थडे केक और फूलों के साथ सरप्राइज दिया। सेट पर कियारा द्वारा भेजे गए सरप्राइज के बाद वहां मौजूद सभी लोग उन्हें टीज करते हुए नजर आए।
सिद्धार्थ और कियारा दोनों इस वक्त एक दूसरे के प्यार में हैं लेकिन साथ ही दोनों अपने करियर पर भी ध्यान दे रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही अपने करियर के पीक पर हैं और इस वजह से दोनों अपनी पर्सन लाइफ को इसके बीच नहीं लाना चाहते हैं। हालांकि, दोनों ने अपनी शादी की प्लानिंग भी कर ली है।
सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं और दोनों की शादी का इंतजार नहीं कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर दोनों के प्रोफेशनल वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों शशांक खेतान की अगली फिल्म में साथ में काम करने की तैयारी में लगे हुए हैं। तो क्या आप भी दोनों को एक बार फिर साथ में स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटिड हैं?