कियारा आडवाणी दिल्ली में आयोजित इंडिया कोट्योर वीक में डिजाइनर फाल्गुनी शेन पिकॉक के लिए रैंप पर उतरी थी। इस मौके पर जहां एक्ट्रेस ने अपने देसी बार्बी वाइब्स से लोगों का दिल जीत लिया, वहीं उनकी पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की मॉम के साथ केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई। हालांकि इवेंट में सिद्धार्थ कियारा को चीयर करने के लिए नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन फ्रेंट रो में बैठे गेस्ट में कियारा की सासु मां और मौसी जरूर मौजूद थे।
एक्ट्रेस ने इस मौके पर पिंक कलर का शिमरी हाई स्लिट लहंगा और प्लंजिंग नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना था। इसके साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर हील्स स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ एक्सेसरीज नहीं स्टाइल किए थे और बिना किसी एक्सेसरी के ही स्टनिंग दिख रही थी। एक्ट्रेस ने खुले बाल और सॉफ्ट मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था। एक्ट्रेस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
रैंप पर चलते हुए कियारा ने दर्शकों को देखकर तो स्माइल किया है, उन्होंने आगे बैठी रिम्मा मल्होत्रा के पास कुछ सेकंड रुक कर उन्हें फ्लाइंग किस भी दिया। कियारा ने अपने हाथों से दिल का निशान भी बनाया, दूसरी तरफ रिम्मा ने भी अपनी बहू को कई बार फ्लाइंग किस देते नजर आई।
कार्यक्रम के बाद के एक वीडियो में कियारा रिम्मा से मिलते और उनसे बातचीत करते नजर आई। काम की बात करें तो कियारा इन दिनों अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स