home / एंटरटेनमेंट
कियारा आडवाणी ने बहन इशिता की शादी पर उन्हें लगाया नज़र का टीका, देखें Inside Pics

कियारा आडवाणी ने बहन इशिता की शादी पर उन्हें लगाया नज़र का टीका, देखें Inside Pics

कियारा आडवाणी अपनी बहन इशिता आडवाणी की शादी के मौके पर बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं और काफी खुश भी दिखाई दे रही हैं। बता दें कि कियारा आडवाणी की बहन इशिता आडवाणी ने शनिवार को कर्मा विवान से शादी की है। हाल ही में कियारा और इशिता, उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गोवा पहुंचे थे और इशिता की मेहंदी और कोकटेल की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

इशिता के खास दिन पर शेरशाह एक्ट्रेस ने कुछ बहुत ही खूबसूरत मोमेंट्स की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कियारा ब्राइडमेड्स ड्यूटी निभाते हुए दिखाई दे रही हैं और अपनी बहन को उनकी शादी के लिए तैयार करते हुए नजर आ रही हैं।

इन्ही में से एक तस्वीर में कियारा अपनी बहन इशिता के गले पर उन्हें नज़र का टीका लगाते हुए नजर आ रही हैं। कियारा ने इसके साथ दिल का इमोजी शेयर करते हुए लिखा, नजर ना लगे। अपनी शादी के मौके पर इशिता सब्यसाची के लहंगे में दिखाई दीं और उन्होंने अपने लुक को कॉन्ट्रास्टिंग ज्वेलरी, गजरा और ब्राइडल चूड़े के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। वहीं कियारा आडवाणी भी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं। कियारा अपनी बहन की शादी के मौके पर ऑरेंज और गोल्डन कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं।

बता दें कि 2019 में कियारा ने अपनी बहन की कर्मा विवान के साथ सगाई की घोषणा की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कपल की तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, ”अपनी बहन को इतना खुश देखने से बेहतर और कोई पल नहीं हो सकता है और @karamvivan आप हमारी जिंदगी में ये दिन लेकर आए हैं। मैं परिवार में आपका स्वागत करती हूं। हमारे परिवार के पहले सदस्य। हम आपसे प्यार करते हैं और आने वाले मजेदार समय का इंतजार नहीं कर सकते हैं, जब आप एक साथ अपनी इस जर्नी को शुरू करेंगे। मैं आप दोनों को जीवन की खुशी और दुआएं देती हूं”।

ADVERTISEMENT
07 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text