home / वेडिंग
ब्राइडल एंट्री से लेकर लिप किस तक, किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है कियारा और सिद्धार्थ का वेडिंग Video

ब्राइडल एंट्री से लेकर लिप किस तक, किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है कियारा और सिद्धार्थ का वेडिंग Video

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी मच टॉक्ड बॉलीवुड शादियों में से एक रही है। लव बर्ड्स सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी अब हमेशा के लिए एक हो गए हैं। उन्होंने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे। इसके बाद दोनों ने शादी की पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। दोनों को देखकर फैन्स काफी खुश हुए। अब आज सिड और कियारा ने अपनी शादी की एक और झलक फैन्स के साथ शेयर की है।

सिड-कियारा की शादी की वीडियो सामने आई हैं। एक नजर में ये वीडियो किसी रोमांटिक फिल्म के ट्रेलर से कम नहीं लग रही है। दुल्हन के रूप में कियारा की एंट्री, स्टेज पर उनका कमाल का डांस, सिद्धार्थ को चिढ़ाना, उनका गले लगना, वरमाला सेरेमनी और फिर फाइनल लिप किस… सब कुछ दिल को छू लेने वाला है। इस वीडियो के हर एक एंगल में लव, इमोशंस, रोमांस साफ-साफ झलक रहा है।

आप भी देखिए सिद्धार्थ-कियारा का वेडिंग वीडियो –

इसके बाद जैसे ही सिद्धार्थ ने कियारा के गले में वरमाला डाली चारों तरफ गुलाब की पंखुड़ियां बिखर गईं। दोनों एक-दूसरे को किस करते हैं और फिर मेहमानों से अपनी खुशी का इजहार करते हैं। आखिर में दोनों हाथ पकड़कर एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए नजर आ रहे हैं और इस वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी फिल्म ‘शेरशाह’ का गाना ‘चुप माही चुप है रांझा’ भी चल रहा है। यह वीडियो फैंस के लिए ट्रीट है और फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरों ने रणवीर-आलिया और विक्की-कैट को किया पीछे और बनाया रिकॉर्ड
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी रेड में ट्विनिंग करते आए नजर, घर में ऐसे किया गया दुल्हन का स्वागत
कियारा आडवाणी के कलीरों में दिखा ऑस्कर, रोम और सिद्धार्थ की लव स्टोरी का कनेक्शन
Sidharth-Kiara Wedding: फेरों के दौरान कपल ने छुए एक-दूसरे के पैर, कियारा की विदाई देख आंखें हुईं नम

10 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text