सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी साथ में फिल्म शेरशाह में दिखाई देंगे, जो पिछले साल अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और साथ ही दोनों अपने अफवाहित रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों ने फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि, कुछ महीने पहले ऐसी जानकारी भी आई थी कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, इसके बाद दोनों ने साथ में अपीयरेंस देते हुए इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया था।
रोमांटिक फिल्म में साथ दिखेंगे कियारा और सिद्धार्थ
एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही रोमांटिक फिल्म में साथ में नजर आ सकते हैं। सोर्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा को फिल्म में साथ में पेयर किया जा रहा है और दोनों को ही फिल्म की कहानी भी पसंद आ गई है लेकिन अभी तक उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं किया है। अगर ये रिपोर्ट्स सच्ची हैं तो एक बार फिर से कियारा और सिद्धार्थ को रोमांस करते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा।
ब्रेकअप की अफवाहों पर कियारा आडवाणी
कुछ दिन पहले एक पोर्टल से बात करते हुए कियारा ने सिद्धार्थ के साथ ब्रेकअप के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था, ”आपका सोर्स क्या है, मैं जानना चाहती हूं कि ये मिर्च मसाला वाला सोर्स कौन है? मुझे ये चीज परेशान करती है कि आप यहां अपने काम के बारे में बात करने आए हैं तो आप नहीं चाहते हैं कि आपकी लाइफ की अन्य चीजें स्पॉटलाइट में आएं लेकिन आप इन्हें रोक भी नहीं पाते हैं। मुझे लगता है कि हमें मोटी चमड़ी का होना होगा। आपको अपनी आंखें बंद करनी पड़तीत हैं क्योंकि आप चाहें जितना मर्जी रिएक्ट कर लें लेकिन ये चीजें कभी खत्म नहीं होंगी।”
सिद्धार्थ और कियारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अन्य फिल्मों की बात करें तो सिद्धार्थ जल्द ही फिल्म मिशन मजनू और योद्धा में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की वेब सीरिज इंडियन पुलिस फॉर्स में भी नजर आएंगे जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। वहीं कियारा के पास अभी गोविंदा मेरा नाम और आरसी15 जैसे प्रोजेक्ट्स हैं।