अगर हम 2023 में किसी की शादी के आने का इंतजार कर रहे हैं तो वो कपल और कोई नहीं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हैं। #SidKiara के फैंस ने जब से दोनों की शादी की अफवाहों के बारे में सुना है वो तब से काफी खुश हैं। इसी बीच हमारे हाथ दोनों की शादी को लेकर कुछ मेजर अपडेट लगी है। तो चलिए आपको दोनों की शादी से जुड़ी सारी डिटेल देते हैं।
जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की तारीख डिसाइड करली है और अब दोनों इस डेट के मुताबिक लॉजिस्टिक मैच करने में लगे हुए हैं। हालांकि, अब लगने लगा है कि दोनों ने अपनी शादी का वेन्यू भी तय कर लिया है और गेस्ट लिस्ड भी डिसाइड कर ली है।
शादी का वेन्यू
शेरशाह कपल और उनके परिवार के सदस्यों ने लगभग एक महीने अपनी शादी के लिए सही लॉकेशन ढूंढने के लिए ट्रेवल करता रहा है और अब आखिरकार उन्हें अपनी शादी के लिए सही जगह मिल गई है। जानकारी के मुताबिक सिड और कियारा ने दो प्राइम लॉकेशन में शादी के फंक्शन्स का आयोजन करने का प्लान किया है। दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज द ऑबरॉय सुखविला, चंडीगढ़ में होंगी। वहीं दोनों मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के लिए करेंगे।
गेस्ट लिस्ट
कपल फिलहाल शादी की गेस्ट लिस्ट को फाइनलाइज करने में लगा हुआ है। हालांकि, जानकारी की मानें तो टेंटेटिव गेस्ट लिस्ट बनाई जा चुकी है और उसमें इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में करण जौहर, रकुल प्रीत सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अश्विन यर्दी और जैकी भगनानी का नाम शामिल है, जो दोनों की इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल हो सकते हैं।
वैसे तो अभी तक दोनों की शादी को लेकर कोई भी ऑफिशियल रिपोर्ट्स सामने नहीं है लेकिन हम यकीन से कह सकते हैं कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। क्योंकि केवल सिड और कियारा के फैन ही नहीं बल्कि खुद सिद्धार्थ और कियारा भी अपनी इस शादी को काफी वक्त से मैनिफेस्ट कर रहे हैं।