ADVERTISEMENT
home / फैशन
Bollywood ACtress Checkered Mini Dress

खुशी कपूर से लेकर कृति सेनन तक, बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह स्टाइल करें चेकर्ड मिनी ड्रेस

भले ही आजकल बॉलीवुड सेलेब्स ज्यादा मोनोटोन कलर्स या शिमरी आउटफिट में नजर आते हैं, लेकिन कहना होगा कि जब भी ये सेलेब्स चेकर्ड ड्रेस पहनते हैं तो इनका लुक अलग ही कूल और स्टाइलिश वाइब्स देता है। खुशी कपूर, अनन्या पांडे या कृति सेनन, बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से आप चेकर्ड मिनी ड्रेस स्टाइल करने के टिप्स ले सकते हैं-

खुशी कपूर

साभार- इंस्टाग्राम

खुशी कपूर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म के सेट से अक्सर अपने लुक्स शेयर करती रहती हैं। खुशी ने हाल ही में फिल्म के सेट से एक ग्रीन और ब्लैक चेकर्ड मिनी ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी और एक्ट्रेस का ये लुक दोस्तों के साथ घूमने-फिरने या किसी भी कैजुअल गेटटुगेदर के लिए परफेक्ट है।

खुशी ने इस ड्रेस के साथ पिंक लिप कलर यूज किया है और अपने मेकअप को मिनिमल रखा है। 

श्रद्धा कपूर 

साभार- इंस्टाग्राम

अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए श्रद्धा कपूर ने पहनी थी ये वन शोल्डर वाली फिगर हगिंग मिनी ड्रेस। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस में ग्लैमर ऐड करते हुए रेड लिप्स और सेंटर पार्टेड ओपन हेयर लुक अपनाया था। एक्ट्रेस की तरह ऐसी चेकर्ड मिनी ड्रेस किसी भी इवेंट, नाइट आउट या पार्टी के लिए स्टाइल किया जा सकता है। इस ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप और नैचुरल लिप कलर मैच की जाए तो इसे प्रोफेशनल इवेंट्स के लिए भी कैरी किया जा सकता है। 

ADVERTISEMENT

कृति सेनन

साभार- इंस्टाग्राम

कृति सेनन का ये लुक कैजु्अल मौकों पर कूल और सुपर स्टाइलिश दिखने के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने स्ट्रैपी ग्रीन चेकर्ड मिनी ड्रेस के साथ चेकर्ड ओवर साइज शर्ट मैच किया था और इस लुक को हील्स के साथ कंप्लीट किया था। कृति का ये लुक वेकेशन में स्ट्रीट हॉपिंग के लिए परफेक्ट है। 

अनन्या पांडे 

साभार- इंस्टाग्राम

अनन्या पांडे का ये चेकर्ड को-ऑर्ड मिनी आउटफिट उनके स्टाइलिश लुक्स में से एक है। एक्ट्रेस की तरह कॉलर्ड जेकेट पैटर्न के क्रॉप टॉप के साथ मिनी चेकर्ड स्कर्ट किसी भी फॉर्मल दिन के लिए ट्राई कर सकती हैं।

17 Jun 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT