अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की हाल ही में सगाई के बाद से अब बी-टाउन में शादी का सीजन शुरू हो चुका है। इस सगाई समारोह में बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार किड्स शामिल हुए, जो काफी ग्लैमरस मौका बन गया था। अब इन्हीं स्टार किड्स के एक और म्यूच्यूअल फ्रेंड अनस खान भी शादी के बंधन में बंध रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक संगीत समारोह आयोजित किया जिसमें कपूर कजिन्स शनाया और खुशी शामिल हुईं थी। जैसा कि हम सभी जानते हैं, फैशन कपूर बहनों के खून में है, और इस मौके पर भी दोनों दीवाओं ने फैन्स को बिललुक ही निराश नहीं किया। हालांकि खुशी और शनाया दोनों ने अपने लिए बिलकुल अलग एथनिक लुक प्लान किया था और दोनों को ही देखकर ये कहना मुश्किल था कि कौन सबसे ज्यादा अच्छा दिख रहा है।

शनाया कपूर का देसी बार्बी लुक
शनाया कपूर कॉटन कैंडी गुलाबी अनारकली सूट पहना था और वो एक देसी बार्बी की तरह लग रही थीं। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गए इस आउटफिट में सादगी और शालीनता दोनों थी। शनाया की अनारकली की खूबसूरती इस बात में है कि इसमें ज़्यादा वर्क नहीं है, लेकिन इसका कलर ट्रेंड में भी है और आई कैची भी। इस अनारकली में स्वाटहार्ट नेकलाइन थी और इसके हेमलाइन पर सफेद फूलों की कढ़ाई की गई थी। इसे मैचिंग ट्राउजर और शीयर दुपट्टे के साथ पेयर किया गया था। शनाया ने स्टेटमेंट झुमके और शैंपेन गोल्ड जूतियां पहनी हुई थीं।
खुशी कपूर की सेक्सी साड़ी

आर्चीज़ एक्ट्रेस खुशी कपूर रितिका मीरचंदानी द्वारा डिज़ाइन की गई एक कंटेम्पररी पाउडर- ब्लू साड़ी स्टाइल की थी। नेट फैब्रिक से बनी ये साड़ी बेहद पारदर्शी थी और प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज के साथ मैच की गई थी। इस आउटफिट के साथ खुशी ने सिर्फ एक डेलिकेट सा पेंडेंट स्टाइल किया है।
कपूर के चचेरे भाई-बहनों के साथ वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन और उनके कुछ अन्य दोस्त भी थे। अगर आप भी किसी पार्टी में या फैमिली फंक्शन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं, तो इन दोनों सेलेब्स के लुक को रिक्रिएट करने से बेहतर क्या होगा।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स