बॉलीवुड की ‘चांदनी’ और फीमेल सुपरस्टार रहीं दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) अक्सर चर्चा में रहती हैं। वे कभी अपने फिल्मी करियर को लेकर सुर्खियों में जगह बना लेती हैं तो कभी अपने रिश्तों को लेकर। जाह्नवी कपूर अक्सर अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ अपनी इक्वेशन को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन उनकी इक्वेशन अपनी छोटी बहन खुशी के साथ भी बहुत अच्छी है। हाल ही में एक फैशन इवेंट में वे छोटी बहन खुशी का बचाव करती नज़र आईं।
श्रीदेवी के निधन के बाद से जाह्नवी और खुशी सुख- दुख के हर मौके पर एक साथ खड़ी नज़र आई हैं। जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की स्क्रीनिंग के समय भी खुशी और जाह्नवी के कई मोमेंट्स को कैमरा में कैद किया गया था।
बायोपिक से बॉलीवुड के ‘तख्त’ पर बैठेंगी जाह्नवी कपूर
हाल ही में ये दोनों डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में पहुंची थीं। शो के दौरान जाह्नवी और खुशी एंजॉय कर रही थीं कि अचानक जाह्नवी की नज़र खुशी के चेहरे पर पड़ी और उन्हें महसूस हुआ कि खुशी के मेकअप में कुछ गड़बड़ी रह गई। उस समय फोटोग्राफर इन दोनों की फोटो क्लिक कर रहे थे। ऐसे में जाह्नवी ने उन्हें कुछ समय इंतज़ार करने को कहा और उतनी देर में उन्होंने खुशी का मेकअप सुधार दिया।
खुशी कपूर इस समय अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं तो वहीं जाह्नवी अपनी दूसरी फिल्मों की तैयारी में जुटी हुई हैं। इन सब चीज़ों के बीच भी दोनों बहनें कभी- कभी बी- टाउन पार्टीज़ के लिए समय निकाल लेती हैं। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कपूर फैमिली के काफी करीब हैं, ऐसे में दोनों बहनों का इस फैशन शो में मौजूद होना लाजमी था। खुशी और जाह्नवी, दोनों ही इस मौके पर काफी खूबसूरत लग रही थीं मगर शायद खुशी की लिपस्टिक कुछ फैल गई थी। बड़ी बहन जाह्नवी ने अपना फ़र्ज़ अदा करते हुए तुरंत फोटोग्राफर्स को रुकने को कहा और उतनी देर में खुशी का मेकअप ठीक कर दिया। उसके बाद दोनों बहनों ने जमकर अपना फोटोशूट करवाया।
View this post on Instagram
इन दिनों खुशी कपूर बी- टाउन की पार्टीज़ में कुछ ज्यादा ही एक्टिव नज़र आ रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके फैशन सेंस की भी काफी तारीफ की जा रही है। फिलहाल बॉलीवुड के गलियारों से यह खबर आ रही है कि खुशी कपूर (Khushi Kapoor) जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं। खबरों की मानें तो खुशी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करण जौहर बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लॉन्च करने की तैयारी में हैं और इसी फिल्म में वे आर्यन के साथ खुशी कपूर को भी कास्ट करना चाहते हैं। इसके लिए उनकी टीम खुशी से बात भी कर रही है।
ये भी पढ़ें :
धड़क रिव्यू : ज़रूर सुनें दो दिलों की यह धड़कन
अंशुला और जाह्नवी कपूर की शादी के बाद घर बसाएंगे अर्जुन कपूर
सोनम कपूर के रिसेप्शन में बहनों के लिए उमड़ा अर्जुन कपूर का प्यार