ADVERTISEMENT
home / फैशन
khushi kapoor black ensemble

ब्लैक कट आउट ड्रेस में खुशी कपूर का लुक है बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, देखें Pics

खुशी कपूर के बारे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि वो उन स्टार किड्स में शामिल हैं जिनकी बॉलीवुड में डेब्यू के पहले ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी होने और जान्हवी कपूर की बहन होने के अलावा खुशी अपने लुक्स और फैशन चॉइस की वजह से भी पैपराजी, मीडिया और फैन्स सभी को आकर्षित करते रहती हैं। खुशी का मेकअप भी हमेशा ऑन पॉइंट होता है।

फिल्म द आर्ची से अपने करियर की शुरुआत कर रही खुशी यूं तो अकसर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें ऐसी हैं जिसे देखकर ये सोचना लाजमी है कि बॉलीवुड को इसकी अलगी स्टाइल दीवा जल्दी ही मिलने वाली है।

khushi kapoor in black Monot dress
साभार- इंस्टाग्राम

खुशी ने ब्लैक कट आउट पैटर्न में टू पीस सेट स्टाइल किया है जिसमें क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने ब्लैक मैक्सी स्कर्ट पहना है और उनके स्ट्रिंग वेस्ट बेल्ट वाले इस ड्रेस में ट्रायएंगल कटआउट्स की वजह से ये ड्रेस काफी बोल्ड और स्टेटमेंट लुक क्रिएट किया है।

khushi kapoor in black dress
साभार- इंस्टाग्राम

खुशी की ये टू पीस स्कर्ट और टॉप सेट मोनोट नामक विदेशी ब्रांड से लिया गया था और एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ हाइलाइटेड मेकअप, बोल्ड ब्लैक विंग्ड लाइनर और जेल लगाने के बाद बैक कॉम्बिंग से अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

ADVERTISEMENT
khushi kapoor in black cutout skirt set
साभार- इंस्टाग्राम

खुशी ने इस लुक के साथ मिनिमल एक्सेसरीज यूज करते बुए सिर्फ एंकलेट से अपने लुक को गॉर्जियस टच दिया है। खुशी का ये लुक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट चांदनी वहाबी ने स्टाइल किया है।

इसके पहले भी खुशी कपूर ने ग्रीन और ब्लू कलर के गाउन में अपने लुक से ये प्रूफ किया था कि वो आने वाले समय में बॉलीवुड की टॉप फैशनिस्टा बन सकती हैं। 

22 Aug 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT