ऐसा लग रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 13 को उनके टॉप 3 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। रोहित शेट्टी का शो अपने फिलाने राउंड में पहुंच गया है और हमें जल्द ही शो के विजेता के बारे में भी पता चल जाएगा। बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 13 जुलाई के मिड से ऑन एयर आना शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है। हमें पता है कि शो में चैलेंजर्स हिना खान, दिव्यंका त्रिपाठी और मिस्टर फैजू के साथ एक गेम हुआ था और इसमें ऐश्वर्या ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था।
इसके बाद रैपर डिनो जेम्स भी टॉप 3 में पहुंच गए हैं। सिंगर को यकीन है कि वह ही इस ट्रॉफी को घर ले जा रहे हैं और उन्हें किसी भी चीज से डर नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि वह ट्रॉफी के लिए आ रहे हैं। इतना ही नहीं रैपर ने अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए वेन्यू भी पहले से बुक कर लिया है। इसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि रैपर कम्यूनिटी को अब एक और रियलिटी शो विनर रैपर मिलने वाला है। बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 13 एक बहुत ही प्रिस्टीजियस रियलिटी शो में से एक है।
टॉप 3 में अपनी जगह बनाने वाले आखिरी कंटेस्टेंट अर्जीत तनेजा हैं जो कुमकुम भाग्य, बहु बेगम जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं। यह एक्टर का पहला बड़ा रियलिटी शो है और साथ ही वह फिटनेस फ्री भी हैं। बता दें कि शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में 13 कंटेस्टेंट्स के साथ की गई थी। इसमें अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, रशमीत कॉर, सौंदूस माउफकीर, शीजान एम खान, अर्जीत तनेजा, रोहित बोस रॉय, अंजली आनंद, अंजुम फैख और रुही चतुर्वेदी का नाम शामिल है।
शिव ठाकरे के शो में टॉप 3 तक नहीं पहुंच पाने की जानकारी से उनके फैंस को काफी बुरा लगा क्योंकि वह सही में शिव को टॉप 3 में देखना चाहते थे। हालांकि, हमें कहना पड़ेगा कि ऐश्वर्या शर्मा इस सीजन की सबसे बड़ी सरप्राइज रही हैं।