ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Anupama: काव्या अपने मकसद में होगी कामयाब, अनुपमा और पाखी के बीच डालेगी फूट

Anupama: काव्या अपने मकसद में होगी कामयाब, अनुपमा और पाखी के बीच डालेगी फूट

टीवी की दुनिया का मशहूर शो अनुपमा (Anupama) में अब दर्शकों को नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। दरअसल, अनुपमा अपने करियर में एक नई सीढ़ी चढ रही है लेकिन उसकी पर्सनल लाइफ में रिश्ते बिखरते जा रहे हैं। किंजल और पारितोष अपना घर छोड़ चुके हैं और इसी बात का फायदा उठाते हुए काव्या (Kavya), पाखी (Pakhi) को अनुपमा के खिलाफ करने में लगी हुई है। शो के नए एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी एकेडमी में होगी और उसके फोन में नेटवर्क इशू होगा, जिसका फायदा उठा कर काव्या, पाखी को भड़काने की कोशिश करेगी। पाखी, इस दौरान बार-बार अनुपमा का कॉल ट्राई करती रहती है। 

https://hindi.popxo.com/article/rahul-vaidya-and-disha-parmar-mehndi-function-pics-in-hindi-957724

ऐसे में काव्या पाखी से कहती है कि अनुपमा की पहली प्रायॉरिटी समर है। इसके बाद वह किंजल और पारितोष को चाहती है और फिर नंदनी को और पाखी को वो आखिर में प्यार करती हैं। पाखी, काव्या की इन बातों को सुन कर काफी परेशान हो जाती है और सोच में डूब जाती है। दरअसल, काव्या चाहती है कि पाखी बोर्डिंग स्कूल चली जाए और इस वजह से वह पाखी को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है। काव्या की बातों में आकर अब पाखी, अनुपमा से दूरी बनाने लगी है। साथ ही अनुपमा को लेकर पाखी का व्यवहार भी बदल जाएगा। 

https://hindi.popxo.com/article/dia-mirza-and-vaibhav-rekhi-welcome-baby-boy-in-hindi
केवल पाखी को अनुपमा से दूर करना ही बल्कि, काव्या ने बा को भी अपनी साइड कर लिया है। वहीं उसने पारितोष और किंजल को भी घर से बाहर निकलवा दिया है। परिवार के अन्य सदस्यों को भी काव्या तोड़ने की कोशिश कर रही है। अब ऐसे में ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि अनुपमा, पाखी को बोर्डिंग स्कूल जाने से रोक पाएगी या फिर दोनों का रिश्ता खराब हो जाएगा। साथ ही शो में आगे आने वाले नए ट्विस्ट देखना भी दिलचस्प होगा।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
15 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT