टीवी की दुनिया का मशहूर शो अनुपमा (Anupama) में अब दर्शकों को नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। दरअसल, अनुपमा अपने करियर में एक नई सीढ़ी चढ रही है लेकिन उसकी पर्सनल लाइफ में रिश्ते बिखरते जा रहे हैं। किंजल और पारितोष अपना घर छोड़ चुके हैं और इसी बात का फायदा उठाते हुए काव्या (Kavya), पाखी (Pakhi) को अनुपमा के खिलाफ करने में लगी हुई है। शो के नए एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी एकेडमी में होगी और उसके फोन में नेटवर्क इशू होगा, जिसका फायदा उठा कर काव्या, पाखी को भड़काने की कोशिश करेगी। पाखी, इस दौरान बार-बार अनुपमा का कॉल ट्राई करती रहती है।
ऐसे में काव्या पाखी से कहती है कि अनुपमा की पहली प्रायॉरिटी समर है। इसके बाद वह किंजल और पारितोष को चाहती है और फिर नंदनी को और पाखी को वो आखिर में प्यार करती हैं। पाखी, काव्या की इन बातों को सुन कर काफी परेशान हो जाती है और सोच में डूब जाती है। दरअसल, काव्या चाहती है कि पाखी बोर्डिंग स्कूल चली जाए और इस वजह से वह पाखी को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है। काव्या की बातों में आकर अब पाखी, अनुपमा से दूरी बनाने लगी है। साथ ही अनुपमा को लेकर पाखी का व्यवहार भी बदल जाएगा।