home / फैशन
celebrity approved stripes

कैटरीना कैफ और तारा सुतारिया के लेटेस्ट लुक्स को देखने के बाद स्ट्राइप्स पहनने का मूड होने लगेगा

अगर आप फैशन लवर हैं तो आपके वॉर्डरोब में फ्लोरल, पोलका डॉट के साथ-साथ स्ट्राइप्स वाले ड्रेस जरूर होंगे। स्ट्राइप्स की खासियत है कि ये दो रंग के कॉम्बिनेशन से लेकर मल्टीकलर स्ट्राइप्स तक, हर तरह से अच्छे दिखते हैं। कैटरीना कैफ और तारा सुतारिया के लेटेस्ट डुअल टोन लुक्स इस बात के प्रूफ हैं कि जब भी स्ट्राइप्स स्टाइल कीजिए, वो इम्प्रेस करने से पीछे नहीं हटते। 

कैटरीना कैफ की शर्ट ड्रेस 

साभार- इंस्टाग्राम

कैटरीना कैफ ने कॉफी विद करण के लिए ब्लैक एंड व्हाइट सिल्क ट्विल फेब्रिक का शर्ट ड्रेस स्टाइल किया था। एक्ट्रेस की इस मिडी ड्रेस में हाइ स्लिट, एसिमेट्रिक हेमलाइन, कॉलर काफी ध्यान खींचने वाला है। एक्ट्रेस का ये लुक लंच डेट से लेकर फॉर्मल इवेंट के लिए भी अच्छा है। 

कैटरीना ने सिल्वर ओवरसाइज्ड हूप्स साथ में स्टाइल किया था।

तारा सुतारिया का को-ऑर्ड सेट

साभार- इंस्टाग्राम

एक विलेन रिटर्न्स फेम तारा सुतारिया ने हाल ही में ग्रे और व्हाइट कलर का को-ऑर्ड सेट स्टाइल किया था। एक्ट्रेस का ये आउटफिट काफी कूल है। तारा ने धोती पैंट्स के साथ लेयर के लिए सेम स्ट्राइप्स वाला ओवरसाइज शर्ट स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को शीक टच देते हुए सिल्वर झुमकों और पैर में बूट्स स्टाइल किया था। 

ADVERTISEMENT

स्ट्राइप्स पहनने के लिए अगर इंस्पिरेशन चाहती हैं तो कैटरीना का ये लुक इसके लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्स वाला टी शर्ट स्टाइल किया था।

05 Aug 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text