पिछले काफी समय से बॉलीवुड गलियारों में विक्की कौशल और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के अफेयर (katrina kaif and vicky kaushal) के खूब चर्चे हो चल रहे हैं। यहां तक कि विक्की और कैटरीना की जोड़ी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है इतना ही नहीं फैन्स तो दोनों को मिस्टर एंड मिसेज कौशल तक बुलाने लगे हैं। लेकिन दोनों अभी तक अपना रिलेशनशिप दुनिया के सामने नहीं लाना चाहते हैं। दोनों स्टार्स अब तक इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर एक गलती से मिस्टेक कर दी है और वो रंगे हाथों पकड़ी भी गई है।
जी हां, कैटरीना की एक गलती ने ये छुपन-छुपाई वाले इश्क को सबके सामने ला दिया है। कैटरानी कैफ ने हाल ही में इंस्टास्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें उनके कथित बॉयफ्रेंड विक्की कौशल भी नजर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी तस्वीर में विक्की नजर आ रहे उन्होंने तुरंत पोस्ट डिलीट कर दी (katrina kaif rumored boyfriend vicky kaushal deleted post)। लेकिन फैंस और मीडिया ने उनकी ये गलती पकड़ ली और पोस्ट के पहले ही स्क्रीन शॉट ले लिये।
दरअसल, कैटरीना कैफ ने बहन इजाबेल के साथ एक पिक्चर शेयर की थी जिसमें हुड पहनकर दोनों बहनें गेम ऑफ सीक्वेंस खेलती नजर आ रही हैं। अगर आप भी इस फोटो को ध्यान से देंखेग तो तो आपको भी पीछे कांच में विक्की कौशल नजर आएंगे। जब कैटरीना को ये पता चला तो उन्होंने उस फोटो को डिलीट कर दिया था, लेकिन तब तक फोटो वायरल हो गई।
So Katrina Vicky Isa and Sunny they all spent the New Years together 😭😭 and we got no content 😌
— فاطمۃ (@Quruxda_Melanin) January 1, 2021
This is so unfair pic.twitter.com/wntZ23iqEK
वहीं आपको बता दें कि ये तस्वीर न्यू ईयर की है। यही नहीं कैटरीना और विक्की कौशल ने जब नये साल की बधाई दी थी और तस्वीरें शेयर की थी वो एक ही लोकेशन की नजर आ रही थी। यूजर्स का ऐसा मानना है कि दोनों लवबर्ड्स कैटरीना कैफ और विक्की कौशल नए साल के स्वागत के समय एक साथ थे। खैर इश्क मर्ज ही ऐसा है जो छुपाएं नहीं छुपता। अब फैंस को इतंजार बस इसी बात का है जब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपना लवसीक्रेट सबके साथ खुद शेयर करेंगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म ‘फोन भूत’ में और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भी रिलीज में नजर आने वाली हैं। वहीं विक्की कौशल की बात करें तो वह सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित बायोपिक में नजर आएंगे।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!