कैटरीना कैफ, मौनी रॉय से लेकर बिग बी तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे दी फैन्स को होली की बधाई
हर त्योहार की तरह होली के अवसर पर भी बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैन्स को होली की शुभकामनाएं दी हैं। फैन्स को होली की बधाई देते हुए कुछ सेलेब्स ने अपने फैन्स को अपनी होली की झलक भी दी है। बॉलीवुड के न्यू कपल्स जैसे कैटरीना कैफ, मौनी रॉय से लेकर सबसे स्ट्रॉन्ग कपल के रूप में जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन तक सभी ने फैन्स को अपनी तस्वीरों के साथ बधाई दी है। इन तस्वारों में कोई अपने परिवार के साथ है, कोई अपने पार्टनर के साथ और कोई बच्चों के साथ फूलों से होली खेलते नजर आ रहा है। आईए देखते हैं कैसी रही सितारों की होली-
कैटरीना कैफ ने ससुराल में मनाई होली

कैटरीना कैफ ने फैन्स को बधाई देते हुए जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो अपने सास ससुर यानी विक्की कौशल के मम्मी पापा और भाई के साथ नजर आ रही हैं।
मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार की पहली होल

कैटरीना की ही तरह शादी के बाद पहली होली मना रही मौनी रॉय ने अपने पति के साथ होली की तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को होली की बधाई दी है और इनमें एक तस्वीर में वो सूरज के पैर पर गुलाल डालती हुए दिख रही हैं।
करीना और जेह वेकेशन में मना रहे हैं होली
हालांकि करीना इस समय बीच पर वेकेशन मना रही हैं, लेकिन वहां से भी उन्होंने अपने फैन्स होली विश करते हुए कहा कि होली पर हमने सैंड कैसल बनाया है।
शिल्पा शेट्टी ने बच्चों के साथ फूलों से मनाई होली
शिल्पा शेट्टी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर सभी पर प्यार और खुशियों के रंग मिले। इस मेसेज के साथ शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके दोनों बच्चों की फूलों से होली खेलते नजर आ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने भी किया फैन्स को विश

अनिताभ बच्चन ने हर त्योहार की तरह इस बार भी फैन्स को होली की शुभकामनाएं दी हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी और जया बच्चन की तस्वीर शेयर की है जिसमें वो जया को गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं।