रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। नहीं इस बार दोनों किसी प्रोजेक्ट में साथ आने के कारण चर्चाओं में नहीं हैं। इस बार दोनों अपनी मां नीतू कपूर और Susanna Turquotte के कारण चर्चाओं में हैं। उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स को देखकर लोगों को ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच में इंडायरेक्टली कोल्ड वार चल रहा है। दरअसल, फैंस को लग रहा है कि नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डेटिंग को लेकर जो पोस्ट शेयर की थी, कैटरीना की मां ने उसी का जवाब दिया है। जी हां लोगों का यही कहना है।
बता दें कि नीतू कपूर ने डेटिंग पर एक मजाक शेयर किया था। इस पोस्ट का तालुक रणबीर कपूर से था और फैंस जल्द ही रणबीर के पुराने रिश्तों के बारे में बात करने लगे थे। रणबीर ने इससे पहले दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को डेट किया है और मीडिया में दोनों के साथ ही रणबीर का रिलेशनशिप काफी चर्चाओं में भी रहा था। हाल ही में नीतू कपूर ने एक जोक शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि यदि वो 6 साल तक डेट कर रहा है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो उसी से शादी भी करेगा और मजाक के दूसरे हिस्से में था कि अंकल भी 6 साल तक मेडिसिन की पढ़ाई करने के बाद डीजे ही बने थे।

फैंस को लगता है कि कैटरीना की मां ने दिया इसका करारा जवाब
कैटरीना कैफ की मां Susanna Turquotte ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, ”मुझे इस तरह से बढ़ा किया गया है कि मैं जैनिटर की भी सीईओ जितनी ही इज्जत करूंगा।” कैटरीना की मां का यह पोस्ट नीतू कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी के कुछ घंटों बाद आया है। यहां देखें कैटरीना की मां का इंस्टाग्राम पोस्ट –
जिस तरह से लोगों ने नीतू कपूर की पोस्ट को रणबीर की डेटिंग लाइफ से लिंक किया, उसी तरह से अब लोग Susanna Turquotte की पोस्ट को नीतू कपूर की पोस्ट से लिंक कर रहे हैं। कैटरीना कैफ के कई फैंस उनकी इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सही वक्त पर उन्होंने इस पोस्ट को शेयर किया है। इतना ही नहीं कुछ लोग Susanna Turquotte की तारीफ भी कर रहे हैं। यहां देखें कमेंट्स –

रणबीर कपूर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने आलिया भट्ट से पिछले साल शादी की थी और दोनों की बेटी भी है। वहीं दूसरी ओर कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से शादी की है। इतना ही नहीं कैटरीना और आलिया बहुत ही अच्छे दोस्त भी हैं।