ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
कैटरीना कैफ हमेशा से अपनी शादी पर पहनना चाहती थीं लाल लहंगा, महीनों से चल रही थी तैयारी

कैटरीना कैफ हमेशा से अपनी शादी पर पहनना चाहती थीं लाल लहंगा, महीनों से चल रही थी तैयारी

ऐसा लग रहा है कि शादी में लाल लहंगा पहनने का आइडिया कैटरीना कैफ का ही था। बता दें कि सूर्यवंशी स्टार कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को राजस्थान में विक्की कौशल के साथ शादी की थी। शादी के बाद विक्की और कैटरीना दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी घोषणा की थी। बता दें कि अपनी शादी के मौके पर कैटरीना कैफ सब्यसाची के लाल मटका सिल्क लहंगे में दिखाई दी थीं। इस आउटफिट को अनाहिता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया था।

कैटरीना कैफ की शादी के बारे में अनाहिता श्रॉफ ने एक लीडिंग डेली से बात करते हुए कुछ डिटेल्स बताई हैं। उन्होंने कहा, शादी पर लाल लहंगा पहनने का आइडिया कैटरीना कैफ का था और साथ ही उनके कलीरे भी कस्टमाइज थे। अनाहिता ने आगे कहा कि प्लानिंग काफी महीनों से चल रही थी और सब चीजें काफी ऑर्गेनिक थीं। हम साथ में बैठ कर इस बारे में बात करते थे लेकिन असली फील्ड वर्क और एक्जीक्यूशन बहुत ही कम समय में किया गया है। ये सब चीजें शादी के कुछ समय पहले ही की गई थीं।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की अफवाहें काफी समय से ही आ रही थीं। यहां तक कि दोनों के रोके की भी जानकारी सामने आई थी और तब ये बातें सामने आईं थी कि दोनों दिसंबर में शादी प्लान कर रहे हैं। हालांकि, इन अफवाहों पर कैटरीना और विक्की ने कभी खुलकर बात नहीं की लेकिन दोनों शादी से कुछ दिन पहले एक दूसरे के घर के बाहर जरूर स्पॉट हुए थे।

इसके बाद शादी की रस्मों को पूरा करने के लिए दोनों के परिवार सिक्स सेंस फॉर्ट बाड़वाड़ा, राजस्थान पहुंचे थे। वैसे तो दोनों की शादी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन विक्की की कजन डॉक्टर उपासना वोहरा ने बताया था कि कैटरीना अपनी शादी के दौरान सभी फंक्शन में पंजाबी में ही बात कर रही थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ सवाल के जवाब देते हुए इस बारे में बताया था।

ADVERTISEMENT

एक यूजर ने पूछा था कि क्या कैटरीना कैफ शादी में पंजांबी में बात कर रही थीं तो इस पर जवाब देते हुए उपासना ने हां कहा था। बता दें कि कैटरीना और विक्की इसी हफ्ते मुंबई लौटे हैं और दोनों पपाराजी के सामने एयरपोर्ट पर पोज करते हुए भी दिखाई दिए थे। दोनों ने फोटो खिंचवाने के साथ-साथ कैमरों के सामने वेव भी किया था।

यह भी पढ़ें:
शादी के इस सीजन में सुनिए सगाई के गाने
वायरल हुईं #ViKat की प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें, कैटरीना ने पहनी क्रिश्चियन वेडिंग गाउन से इंस्पायर साड़ी
अंकिता लोखंडे की संगीत सेरेमनी में कंगना संग इन सेलेब्स ने खूब मचाया धमाल, देखिए Video

16 Dec 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT