बॉलीवुड के जाने माने सितारे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फॉर्ड, बाड़वाड़ा में शादी की थी। कैटरीना और विक्की द्वारा आखिरी समय तक भी शादी की कोई घोषणा नहीं की गई थी लेकिन दोनों ने शादी के बाद अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी शादी की पुष्टि की थी। इसके बाद शनिवार को दोनों ने अपनी हल्दी की तस्वीरों को शेयर किया था।
इसी बीच अभी कुछ समय पहले ही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। दोनों अपनी मेहंदी के फंक्शन पर बेहद ही खुश दिखाई दे रहे हैं और सब साथ में डांस करते हुए और जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में विक्की कौशल शेरवानी में नजर आ रहे हैं और कैटरीना कैफ मल्टीकलर लहंगा चौली में नजर आ रही हैं।
दोनों ने अपनी मेहंदी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेहंदी तां सजदी जे नच्चे सारा टब्बर’। तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दोनों ने ही एक दूसरे के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस तैयार किया था और फिर दोनों ने अपने-अपने डांस परफॉर्मेंस से एक दूसरे को सरप्राइज भी दिया।
इसके अलावा दोनों का परिवार भी इस खास खुशी के मौके पर साथ में डांस करते हुए और जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहा है। दोनों की मेहंदी की ये तस्वीरें बेहद ही प्यारी और खूबसूरत हैं। हमारी ओर से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को इस नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें:
विक्की-कैटरीना की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने, एक-दूजे के प्यार में सराबोर नजर आये #ViKat
कैटरीना कैफ के कलीरों को किया गया था डिजाइन, दुल्हन ने विक्की के लिए लिखवाया था स्पेशल मैसेज
अगर आपको भी आया है किसी डेस्टिनेशन वेडिंग का बुलावा, तो वहां जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान