बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के पहले कई लड़कियां कई तरह से खुद को ग्रूम करती हैं ताकि कोई उनके लुक्स में किसी तरह का नुस्ख न निकाल सके। फिर भी ऐसे कई लोग हैं जो यंग एक्टर्स को उनके लुक्स को लेकर असहज महसूस कराने से पीछे नहीं हटते और उन्हें फेस करेक्शन जैसा सलाह देते हैं। अब तक कई एक्ट्रेस ये बता चुकी हैं कि फिल्मों में आने के पहले या काम के दौरान उन्हें चेहरे, नाक को सही करवाने के लिए कहा जा चुका है। इनमें दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा भी शामिल है।

सान्या मल्होत्रा ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है उन्हें भी अपने फेस की सर्जरी कराने के लिए कहा गया था। एक्ट्रेस ने कहा, सान्या ने कहा, ‘मुझे याद है कि दंगल के दौरान किसी ने मुझसे कहा था कि अपना जबड़ा सही करवा लो। मैं ऐसी थी कि ये क्या होता है? भइया, ये तो हमनो नहीं सुना। मैं हैरान हो रही थी कि ये जबड़ा सही करवाने के लिए कैसे बोल सकते हैं। सीधी सी बात है कि ये कैसे सुझाव है?”
सान्या ने ये भी कहा कि वह अपने शरीर से ‘बेहद खुश’ हैं। आगे उन्होंने ये भी कहा, “यहां तक कि जब मैं बॉम्बे आई तो जब मैं मेन ऑडिशन पर जाती तो बिना मेकअप किए जाती। इतना आत्मविश्वास था मुझमें कि लेना है तो लेंगे वरना मैं जा रही हूं घर। ऐसा कॉन्फिडेंस था।दंगल, बधाई हो, पगलैट जैसी फिल्मों के बाद अब सान्या मल्होत्रा फिल्म कटहल के लिए सुर्खियों में है।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं