कश्मीर में मिला अक्षय को उनका हमशक्ल, फैंस ने कहा- समझ नहीं आ रहा कि इसमें से असली कौन है
Met a Kashmiri Fan of Sunil Gavasker, Majid Mir in #Kashmir Wears that hat everyday religiously 👍🏻👍🏻 pic.twitter.com/jNcHx5GJSK
— Ashish/Aashu (ABP News) (@AshishSinghLIVE) August 28, 2019
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि एक फोटो जर्नलिस्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह कश्मीर के एक शख्स के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो की कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सुनील गावस्कर के कश्मीरी फैन से मिलिए, माजिद मीर श्रद्धा भाव से इस हैट को रोजाना पहनते हैं।” ये तस्वीर जैसे ही इंटरनेट पर आई, लोगों ने एक ही चीज सबसे पहले नोटिस की और वह थी माजिद मीर की शक्ल, जो हूबहू अक्षय कुमार से मिलती है।
वैसे इन दिनों खिलाड़ी भईया यानी अपने अक्षय कुमार फिल्म मिशन मंगल की सफलता के बाद कई अन्य बड़ी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। अक्षय के पास काफी अच्छे प्रॉजेक्ट्स हैं। उनकी अगली फिल्म सूर्यवंशी रोहित शेट्टी के साथ होगी, जिसमें वे नमस्ते लंदन में अपनी को-स्टार रहीं कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।