ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Kashmera Shah Krushna Abhishek

सबके सामने कृष्णा को किस करने पर कश्मीरा ने दिया बोल्ड जवाब, कहा मैं PDA की कमी महसूस कर रही थी

कश्मीरा शाह और कृष्णा इंडस्ट्री के उन कपल्स में से एक हैं जो पब्लिक में अपना प्यार और एक दूसरे के लिए सपोर्ट दिखाने से कभी भी पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में कश्मीरा बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स के लिए रखी गई पार्टी में पहुंची थी और उन्होंने वहां पैप्स के सामने ही अपने पति कृष्णा अभिषेक को किस करके खूब लाइमलाइट बटोरी थी। हालांकि कई लोगों ने उनके सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इन वीडियो पर कमेंट में लिखा था कि एक्ट्रेस ऐसा इसलिए कर रही थी क्योंकि वो नशे में थी। कुछ लोगों को उनके बॉडी लैंग्वेज में लड़खड़ाहट भी दिख रही थी।

अब कश्मीरा ने इस बारे में अपना नजरिया रखते हुए कहा है कि हां मुझे पता है कि लोगों को लगा कि मैं नशे में हूं और इस वजह से ठीक से खड़े नहीं हो पा रही हूं। लेकिन मैं जेट लैग में थी। मैं तुरंत एलए से लौटकर आई थी और पार्टी में आ गई थी। हां, मैंने अपने पति को अपनी ओर खींचकर किस किया क्योंकि हमें मिले हुए लंबा समय हो गया था। हम तीन हफ्ते से एक दूसरे से मिले नहीं थे और इसलिए मुझे पीडीए की कमी महसूस हो रही थी।

वैसे कश्मिरा शाह हमेशा से ही अपने बोल्डनेस और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। इसी इवेंट में कश्मीरा ने राखी सावंत आदिल दुरानी मामले में कहा भी कि वो हर हाल में राखी के साथ हैं और आदिल की तो वो बैंड बजा देंगी। कश्मीरा और कृष्णा की शादी की बात करें तो कपल ने 2013 में शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं।

जानिए किस तरह कश्मीरा शाह 14 बार IVF फेल होने के बाद बनीं दो जुड़वा बच्चों की मां

ADVERTISEMENT
01 Mar 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT