ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
देखिए “कसौटी…” शुरू होने से पहले दर्शकों से क्या रिक्वेस्ट कर रहे हैं नए अनुराग और प्रेरणा

देखिए “कसौटी…” शुरू होने से पहले दर्शकों से क्या रिक्वेस्ट कर रहे हैं नए अनुराग और प्रेरणा

स्टार प्लस पर जल्द शुरू होने जा रहे सीरियल “कसौटी ज़िन्दगी के” का इंतज़ार दर्शकों को बेसब्री से है। एकता कपूर भी अपने इस पसंदीदा सीरियल को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। सीरियल के प्रति दर्शकों की बेकरारी को बढ़ाने के लिए पहले एकता कपूर ने नए अनुराग को लोगों से छुपा कर रखा और उसके बाद बाॅलीवुड किंग शाह रुख खान को इसके पहले प्रोमो में बतौर नरेटर शामिल किया। अब जब कि सीरियल टेलिकास्ट होने में कुछ ही दिन बचे हैं तो इसके प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंचे नए प्रेरणा और अनुराग दर्शकों से कुछ रिक्वेस्ट कर रहे हैं। आप भी देखिए क्या है वो रिक्वेस्ट।

सीरियल में प्रेरणा का किरदार निभा रही हैं एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस। एरिका को आप इससे पहले सीरियल “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” में देख चुके हैं। इसके अलावा एरिका यूट्यूब पर अपना एक ब्यूटी चैनल भी रन करती हैं। स्टार प्लस और शो के मेकर्स ने सबसे पहले प्रेरणा बनीं एरिका फर्नांडिस का लुक रिवील किया था। इस समय एरिका कोलकाता में सीरियल की शूटिंग कर रही हैं और वहीं से एक वीडियो शेयर कर वो दर्शकों से सीरियल देखने की रिक्वेस्ट कर रही हैं। आप भी देखें ये वीडियो…

काफी समय से जिस अनुराग को एकता कपूर और स्टार प्लस ने छुपा कर रखा था, वो अब बाहर आ चुका है। एक्टर पार्थ समथान इस बार नए अनुराग के रूप में नज़र आएंगे। आपको बता दें कि पार्थ पहले बिग बाॅस में हिस्सा ले चुके विकास गुप्ता के बाॅयफ्रेंड भी रह चुके हैं। पार्थ इस रोल को लेकर काफी ज्यादा नर्वस हैं इसीलिए दर्शकों से कुछ ऐसी रिक्वेस्ट कर रहे हैं। आप भी देखिए…

सीरियल “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” में एरिका फर्नांडिस के पार्टनर बने शहीर शेख ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरियल के प्रोमो को शेयर करते हुए सभी को आॅल द बेस्ट विश किया था।  

ADVERTISEMENT

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें

“कसौटी….2” की प्रेरणा यानि एरिका फर्नांडिस से सीखिए बोल्ड काजल लगाने के 6 डिफरेंट स्टाइल्स

खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को मात देती हैं टीवी की नई प्रेरणा एरिका फर्नांडिस

ADVERTISEMENT

मिलिए ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के अनुराग बासु से, यह रहा स्टार्स का रिएक्शन

अरे, ये बॉलीवुड किंग शाहरुख खान क्या कर रहे हैं ‘कसौटी जिंदगी की’ के सीज़न-2 में?

07 Sep 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT