करवाचौथ हिंदू धर्म में एक अहम त्योहार माना जाता है, जिसे देशभर में शादीशुदा महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी कई एक्ट्रेस ने अपना पहला करवाचौथ मनाया है तो वहीं कई एक्ट्रेस कितने सालों से अपने पति की लंबी आयु के लिए ये व्रत रखती आ रही हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं कि आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस ने अपना करवाचौथ किस तरह से मनाया।
1. कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी के साथ अपने पहले करवाचौथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में कियारा उन्हें छन्नी से देखते हुए नजर आ रही हैं। कियारा ने बहुत सिंपल पिंक कलर का सूट पहना हुआ है और सिद्धार्थ, महरून कलर के कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं।
2. परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा, जिन्होंने हाल ही में राघव चड्ढा से शादी की है ने शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ मनाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर करवाचौथ की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”हैप्पी फर्स्ट करवाचौथ My Love…”
3. शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने सूनीता कपूर के घर अपना करवाचौथ मनाया। इंस्टाग्राम पर रीचुअल का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”हैप्पी करवाचौथ लेडीज। थैंक्यू @kapoor.sunita इस प्लानिंग के लिए और सभी रिवाजों को इतने प्यार से पूरा करने के लिए।”
4. हंसिका मोटवानी

हंसिका मोटवानी ने भी अपना पहला करवाचौथ मनाया। करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”ये कई तरीकों से बहुत स्पेशल है। #happykarwachauth मेरे साथ व्रत रखने के लिए शुक्रिया बेबी। लव यू।”
5. कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने भी अपने करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें वो अपने पति विक्की कौशल और अपने ससुराल वालों के साथ दिखाई दे रही हैं।
6. नताशा दलाल

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी पत्नी नताशा दलाल के साथ करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
7. बिपाशा बसु

बिपाशा ने भी पति करण सिंह ग्रोवर के साथ करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
8. शीतल ठाकुर

शीतल ठाकुर ने भी विक्रांत मेसी के साथ करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है।
9. सुनीता कपूर

सुनीता कपूर ने अपने घर में करवाचौथ की पूजा रखी थी और कई सेलेब्स इसमें शामिल भी हुए थे। इसमें मीरा कपूर भी शामिल हैं।