हम कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा फिल्म का रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों की क्रैक्लिंग केमिस्ट्री से लेकर पेपी ट्रैक तक फैंस मूवी की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटिड हो गए हैं। रिलीज से पहले कार्तिक और कियारा फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच दोनों मुंबई में अपनी फिल्म के गाने सुन सजनी के लॉन्च पर आए थे। इस ईवेंट में कार्तिक और कियारा कुछ बहुत ही प्यारे मोमेंट्स शेयर करते हुए नजर आए लेकिन फिर भी इंटरनेट को इसमें कुछ खामी नजर आई और वो कार्तिक को ट्रोल करने लगें।
दरअसल, लॉन्च ईवेंट पर कार्तिक और कियारा फैंस की गर्बा करने की एनर्जी को देखकर काफी एक्साइटिड हो गए थे। इतना ही नहीं कियारा ने हील उतार कर डांस एन्जॉय किया और परफॉर्मेंस के खत्म होने के बाद जब वह हील उठाने गईं तो कार्तिक वहां उनकी मदद करने के लिए पहुंचे। साथ ही वह कियारा को हील पहनने में भी मदद करते हुए नजर आए। यहां देखें वायरल वीडियो:
हालांकि, इसमें भी लोगों को खामी नजर आ रही है और वो कार्तिक के जेस्चर पर सवाल उठा रहे हैं। ट्रोलर का कहना है कि कार्तिक पब्लिक स्टंट कर रहे हैं तो वहीं किसी अन्य का कहना है कि उनका ये एक्ट कुछ भी ऑर्डिनरी नहीं है।
एक ने लिखा, ”मूवी हिट कराने के लिए जानबूझकर पब्लिक के सामने नाटक कर रहे हैं। अन्य ने लिखा, ये तो हम भी करते वो सेलिब्रिटी हैं तो जेंटलमेन बन गया और कॉमन लोग हैं तो हम सब बेवकूफ हैं ये सब कर देते हैं।”




आज के वक्त में ट्रोलर बिना किसी कारण के ही सेलिब्रिटी पर अटैक करने लगें हैं और ये पूरी तरह से गलत है। पब्लिक स्टंट हो य न हो लेकिन यदि कार्तिक अपने को-स्टार के लिए कुछ कर रहे हैं तो हमें इसमें खामी नहीं निकालनी चाहिए।