ADVERTISEMENT
home / फैशन
डेट नाइट और कोकटेल पार्टी के लिए करिश्मा कपूर के ये लुक्स हैं एकदम परफेक्ट, देखें Pics

डेट नाइट और कोकटेल पार्टी के लिए करिश्मा कपूर के ये लुक्स हैं एकदम परफेक्ट, देखें Pics

कोविड-19 की वजह से हमने काफी समय तक सामान्य सोशल लाइफ को मिस किया है और कोविड-19 पूरी तरह से अभी तक भी खत्म नहीं हुआ है और इस वजह से हमने न्यू नॉर्मल को भी स्वीकर करते हुए खुद को मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जीना सीखा लिया है। लेकिन इसके साथ ही हमने मास्क पहनने के साथ मजेदार चीजें करना भी सीख लिया है। साथ ही ये महीना पार्टीज, शादियो, कोकटेल नाइट्स और डेट्स का है और ऐसे में हम आपके लिए कुछ ड्रेसिंग इंस्पीरेशन लेकर आए हैं। 

हम आज आपके लिए करिश्मा कपूर के 2 लुक्स लेकर आए हैं और उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया है और इन तस्वीरों में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। बेंगलोर में एक ज्वेलरी शोरूम की ऑपनिंग के मौके पर 47 वर्षीय एक्ट्रेस को इस ईवेंट के लिए तान्या घारवी ने तैयार किया था और वह नैनिका की ब्लैक टर्टल ड्रेस में नजर आई थीं। इस ऑफ शोल्डर ड्रेस की पर ड्रेप डिटेल है जो कॉरेस्ट की तरह रैप्ड है और इसका शीर इफेक्ट है। एक्ट्रेस का ये आउटफिट काफी स्पार्कली है और उनकी तस्वीरें बहुत ही खूबसूरत हैं। इसके साथ ही उनकी ड्रेस में प्लेटिड फ्लेयर है जो करिश्मा के लुक को प्रिंसेस जैसा बना रहे हैं। 

अपने इस लुक को उन्होंने चैनल लेदर क्विट बैग, एंकल स्ट्रैप हील्स और ड्रॉप इयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया। इसके अलावा उन्होंने अपने बालों को पीछे से पिन कर रखा था और आगे से खुला छोड़ा हुआ था और उनकी ग्लोइंग स्किन बहुत  ही अच्छी लग रही थी और उन्होंने अपने मेकअप को हाइलाइटर और ग्लॉसी पाउट के साथ कंप्लीट किया था। 

अगर आप डेट नाइट पर जा रही हैं और सोच रही हैं कि आपको क्या पहनना चाहिए तो आप करिश्मा कपूर के इस लुक से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। करिश्मा की ये मिड-लेंथ एंब्रोइडर्ड ड्रेस डेट नाइट के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। अपने इस लुक को करिश्मा ने ब्लू वेलवेट ब्लेजर और व्हाइट एंकल स्ट्रैप हील्स के और टियरड्रॉप इयरिंग के साथ कंप्लीट किया है। करिश्मा ने अपने मेकअप को ब्लू कलर की आईलिड्स और पीच लिप्स के साथ कंप्लीट किया। 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:
ब्रा की ऑनलाइन शॉपिंग कर रही हैं या बिना ट्राई किये शॉप से खरीद रही हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
लास्ट मिनट पर पार्टी के लिए होना है तैयार तो ये आउटफिट आइडियाज आएंगे काम
तारा सुतारिया व्हाइट और गोल्डन आउटफिट में आईं नजर, आप भी ले सकते हैं एक्ट्रेस से स्टाइलिंग टिप्स

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

07 Dec 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT