अनारकली सूट्स में इतनी वरायटी है कि इन्हें आप पूजा, शादी, रिसेप्शन से लेकर ट्रैवल, क्लाइंट मीटिंग तक हर जगह स्टाइल कर सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी इवेंट से लेकर फैमिली के हल्दी, मेहंदी जैसे फंक्शन के लिए या पूजा अटेंड करने के लिए अनारकली सूट स्टाइल करना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस के इन लुक्स को आप अपने घर के छोटे-बड़े फंक्शन में रिक्रिएट कर सकती हैं। देखिए एक्ट्रेस के वो अनारकली सूट जिन्हें आप टेलर से स्टिच करवा सकती हैं या उससे मिलता जुलता कुछ खरीद सकती हैं।
प्रिटी इन यलो
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए करिश्मा ने स्टाइल की थी डिजाइनर पुनीत बालना के कलेक्शन से मस्टर्ड यलो कलर में अनारकली सेट। एक्ट्रेस ने चंदेरी सिल्क कुर्ती के साथ गोटा जाल वर्क वाला सिल्क ऑर्गेंजा दुपट्टा स्टाइल किया था। करिश्मा ने इस लुक को कंप्लीट करते हुए गोल्डन झुमके और मांगटीका यूज किया था।
आयवरी आइकन
पुनीत बालना द्वारा डिजाइन किया गया करिश्मा कपूर का ये आयवरी अनारकली सूट किसी भी जगह स्टाइल किया जा सकता है। एक्ट्रेस ने चंदेरी सिल्क की कुर्ती के साथ सेम कलर का ऑर्गेंजा दुपट्टा स्टाइल किया था और ब्लू सेंटर स्टोन वाले पर्ल चोकर सेट से अपने लुक को कंप्लीट किया था। करिश्मा का ये लुक फैमिली गेटटुगेदर के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
न्यूट्रल लव
करिश्मा का ये न्यूट्रल शेड मोनोटोन अनाकरली दिन के खास मौकों के लिए अच्छा है। एक्ट्रेस ने पेल पिंक कलर की कुर्ती के साथ फ्लेयर वाला लोअर और सेम कलर में दुपट्टा स्टाइल किया है। थ्रेड वर्क वाले इस डीप राउंड नेक कुर्ती के साथ एक्ट्रेस ने बॉर्डर पर भी सीक्विंस के साथ एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला दुपट्टा स्टाइल किया है। एक्ट्रेस ने इस लुक को रेड लिपस्टिक, बैक बन और गजरे के साथ कंप्लीट किया है। इस लुक को नैचुरल लिप कलर और सिंपल पोनी टेल के साथ प्रोफेशनल स्पेस के लिए भी स्टाइल किया जा सकता है।
व्हाइट स्टाइल
करिश्मा ने कुछ दिनों पहले एक इवेंट के लिए स्टाइल किया था सीक्विंस वर्क वाला गॉर्जियस व्हाइट अनारकली कुर्ती। इस कुर्ती के साथ एक्ट्रेस ने सेम कलर का ऑर्गेंजा दुपट्टा और व्हाइट पैंट मैच किया था। करिश्मा ने इस लुक को कंप्लीट करते हुए सिल्वर झुमके पहने थे जिसमें लाइट ब्लू कलर के बीड्स लगे था। एक्ट्रेस का ये लुक ग्रेसफुल दिखने के साथ-साथ वेडिंग सीजन में संगीत जैसे फंक्शन में स्टाइल किया जा सकता है।
फ्लोरल प्रिंट
गणेशोत्सव के मौके पर घर में हो रहे सेलिब्रेशन के लिए करिश्मा ने प्लोरल प्रिंट में रेड कलर की लाइट वेट अनारकली कुर्ती स्टाइल की थी। इस कुर्ती के स्लीव्स पर पॉम पॉम लगी थी और इसके साथ एक्ट्रेस ने क्रोशिया व्रक में व्हाइट प्लाजो और नेट का प्लेन रेड दुपट्टा स्टाइल किया था।अपने लुक को प्योर ट्रेडिशनल टच देते हुए एक्ट्रेस ने छोटे हूप्स और मैचिंग बैंगल्स स्टाइल किया था।
अनारकली सूट एथनिक फैशन के उन आउटफिट में से एक है जो हमेशा एवरग्रीन रहता है। इन्हें कलेक्शन में रखना अच्छा आइडिया है।