करीना-सैफ से लेकर आलिया-रणबीर तक, सेलिब्रिटी कपल्स ने ऐसे किया नए साल का स्वागत
नए साल की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग अंदाज में 2023 का स्वागत किया है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने फैन्स के साथ अपनी न्यू ईयर पार्टी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ एंजॉय करते दिखे। बॉलीवुड के मैरीड कपल से लेकर वो कपल्स भी जो जल्दी ही शादी करने वाले हैं ने अपने पार्टनर के साथ ही नए साल का स्वागत किया।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को ऑपिशियल स्टेटस नहीं दिया है, लेकिन दोनों को अकसर साथ में वेकेशन मनाते देखा गया है। शादी की अफवाहों के बीच इस कपल को लोगों ने नए साल में मनीष मल्होत्रा, करण जौहर और रानी मुखर्जी के साथ दुबई में पार्टी करते हुए नए साल का स्वागत किया।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

न्यू पेरेंट्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ऐसे तो हमेशा नए साल पर देश से बाहर जाना पसंद करते रहे हैं, लेकिन इस साल छोटी सी राहा के साथ कपल ने घर पर रहना पसंद किया था। कपल ने अपने घर पर ही दोस्तों के साथ पजामा पार्टी करते हुए नए साल का स्वागत किया।
करीना कपूर और सैफ अली खान
करीना कपूर और सैफ अली खान अपने दोनों बेटों के साथ स्विट्जरलैंड के गस्ताद में पूरे स्टाइल से नए साल का स्वागत करते दिखे।
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर हर साल ती तरह साथ में पार्टी करते दिखे। इनके साथ वरुण धवन और नताशा दलाल भी साथ में दिखे।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने भी ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए दोस्तों के साथ पार्टी की तस्वीरें शेयर की। ये कपल भी जल्दी ही शादी के बंधने की तैयारी में है।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली वामिका के साथ नए साल पर दुबई में थे। कपल ने फैमिली डिनर की तस्वीरों के साथ फैन्स को नए साल की बधाई दी है।
ये भी पढ़े-
शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी सना सईद ने की सगाई, बॉयफ्रेंड ने इस अंदाज में किया था प्रपोज