करीना कपूर और करिश्मा कपूर जब भी साथ में बाहर निकलती हैं तो दोनों बहनों का फैशन सेंस इनके फैन्स के साथ-साथ फैशन पुलिस को भी इम्प्रेस करता है। एक बार फिर दोनों बहनों नें ब्लैक आउटफिट में ट्विन करते हुए अपने फैन्स के लिए फैशन गोल्स के साथ-साथ सिस्टर्स गोल्स भी सेट कर दिए हैं।

मलाइका अरोड़ा की मम्मी जॉयस अरोड़ा के जन्मदिन के लिए रखी गई पार्टी में करिश्मा और करीना दोनों साथ में पहुंची थी। इस मौके पर दोनों बहनों ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी और हमेशा की तरह बहुत स्टनिंग दिख रही थी। पैपराजी द्वारा शेयर की गई वीडियो में दोनों बहनें कार से बाहर निकलकर कुछ सेकेंड के लिए पोज देकर अंदर चली जाती दिखती हैं।
करीना ने जहां कटआउट वाली ब्लैक मिनी ड्रेस के साथ प्रिंटेड हील्स स्टाइल किया था, वहीं करिश्मा ने भी फ्लेयर्ड ब्लैक मिनी ड्रेस के साथ ब्लैक सैंडल मैच किया था। करिश्मा ने अपनी और बेबो की एक सेल्फी अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है। जहां तक पार्टी की बात है तो ये पार्टी मलाइका की मॉम के 70वें जन्मदिन के लिए रखी गई थी और पार्टी की कई तस्वीरें मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। आप भी हो गए हैं करीना कपूर के ब्लैक स्लर्टि लुक के फैन तो इन टिप्स से करें बैकलेस ड्रेस को स्टाइल

काम की बात करें तो करीना कपूर खान हंसल मेहता की अनटाइटल्ड फिल्म और सुजॉय घोष की जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित फिल्म में नजर आएंगी। वह ‘क्रू’ में भी नजर आएंगी, जिसमें तब्बू और कृति सनोन भी हैं। वहीं करिश्मा कपूर को लोग वेब शो ब्राउन में देखेंगे।
करीना कपूर खान, तबु और कृति सेनन जल्द ही इस फिल्म में साथ में आएंगे नजर, देखें Pics