करीना कपूर उन सेलेब्स में से एक हैं जो जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो कभी अपने ऐटीट्यूड के लिए तो कभी अपने फैशन सेंस से लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। हालांकि इस बार एक्ट्रेस चर्चाओं में तो है, लेकिन इस बार गलत वजह से एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर हैं।
अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म जाने जान को प्रमोट करने में बिजी करीना ने हाल ही में एक इवेंट अटेंड किया था। इवेंट से एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है जिसमें करीना नेशनल एंथम गाते हुए दिख रही हैं। हालांकि इस मौके पर एक्ट्रेस को ठीक से खड़ा न देखकर कई लोगों ने उन्हेंं ट्रोल करना शुरु कर दिया।फिल्मीज्ञान द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में करीना रेड कलर की ड्रेस में कई और महिलाओं के साथ खड़ी दिख रही हैं।
एक्ट्रेस समूह में नेशनल एंथम गाते हुए अटेंशन की मुद्रा में न खड़े होकर अपने दोनों हाथों को पकड़कर गाते दिखी हैं और इसे देखकर ही लोगों ने उन्हें बताना शुरु किया कि राष्ट्रगान के दौरान सावधान होकर खड़ा हुआ जाता है और एक्ट्रेस को ऐसे अपने हाथों को पकड़ कर खड़ा नहीं होना चाहिए।

काम की बात करें तो करीना कपूर खान आखिरी बार आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं। उनके पास सुजॉय घोष की जाने जान है। इस शो की कहानी जापानी बेस्टसेलर द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास द क्रू और हंसल मेहता की अगली फिल्म है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स