किसी खास मौके पर जब घर के सभी मेंबर अच्छी तरह तैयार हों, कलर को-ऑर्डिनेटेड हों, तो हर महिला का मन होता है कि एक अच्छी फैमिली फोटो क्लिक हो जाए। आज के माहौल में ये फीलिंग बहुत नैचुरल है। हालांकि दो छोटे बच्चों के साथ एक परफेक्ट तस्वीर क्लिक कराना काफी टेढ़ी खीर होती है जो कि शादी ब्याह के माहौल में और मुश्किल बन जाती है।
करीना कपूर की हालिया तस्वीर ऐसी है जो उन्होंने रणबीर और आलिया की शादी से शेयर की है और एक्ट्रेस की इस तस्वीर से हर वो मॉम रिलेट करेगी जो हर खास ओकेजन पर तैयार होने के बाद एक अच्छी फैमिली पिक क्लिक करवाना चाहती है।
करीना ने अपनी, सैफ, तैमूर और जेह की ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन से ही पूरे हालात अपने फॉलोअर्स को समझा दिए हैं। एक्ट्रेस ने लिखा है, “फैमिली पिक्चर लेने की कोशिश कुछ ऐसी ही दिखती है—-
सैफू प्लीज पिक्चर के लिए स्माइल करो..
टिम अपनी उंगली नाक से निकालो..
जेह बाबा इधर देखो..
मैं: कोई फोटो लो यार
क्लिक
यही बेस्ट फोटो मैं मैनेज कर पाई हूं।”
इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने द मेन ऑफ माई लाइफ, माई वर्ल्ड, भाई की शादी जैसे शब्द टैग भी किए हैं। करीना के इस पोस्ट पर जहां अधिकतर सेलेब्स ने लाफिंग इमोजी शेयर किया है, वहीं करिश्मा कपूर ने इस ड्रिल बताया है।
करीना कपूर अपनी लाइफ के ऐसे मजेदार पर अकसर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं और उनके ऐसे पोस्ट अकसर बहुत रियल और रिलेटेबल होते हैं। उन्होंने इसी तरह की एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें सैफ और तैमूर दिख रहे थे।
एक्ट्रेस ने लिखा था, ” मेरी सुबह….
सैफ- बेबो क्या तुम फिर इंस्टाग्राम के लिए पिक्चर ले रही हो?
मैं- हम्म, क्लिक। ”
इसके पहले अपनी दिवाली पोस्ट शेयर करते हुए भी करीना कैमरे की जगह जेह को देख रही थी। उन्होंने इस पोस्ट के साथ भी लिखा था, सिर्फ ये लोग ही मुझे पोज करते हुए डिस्ट्रैक्ट कर सकते हैं।
करीना ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में वर्क लाइफ बैलेंस पर बात करते हुए कहा है, मुझे वाइफ, मदर, बेटी, बहन, दोस्त बनना बहुत पसंद है, उतना ही जितना मुझे बड़े पर्दे पर अलग-अलग कैरेक्टर बनना पसंद है। मैंने अपने करियर के 20 साल बहुत मेहनत की है और अब मेरे लिए सबसे जरूरी मेरी फैमिली है। बच्चों की वजह से मेरा स्क्रिप्ट को देखने का तरीका नहीं बदल गया है। मैं हमेशा अच्छे काम की तलाश करती हूं और अगर मुझे एक्साइटिंग स्क्रिप्ट मिलती है तो मैं तुरंत हां भी कह देती हूं। हां, लेकिन अब मैं करियर के ऐसे मुकाम पर हूं जहां मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं अपने तरीके से काम कर सकती हूं।