बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने शुक्रवार को अपने छोटे बेटे (Newborn) की पहली तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज कर दिया। करीना कपूर ने सैफ अली खान और तैमूर के साथ छोटे बेटे की तस्वीर को शेयर किया है। बता दें कि करीना और सैफ ने 21 फरवरी 2021 को अपने छोटे बेटे का स्वागत किया था। रिपोर्ट्स की माने तो तैमूर भी अपने छोटे भाई के आने से बहुत ही खुश है। करीना कपूर ने अपने छोटे बेटे को सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए दूर रखा। हालांकि, आज उन्होंने खुद अपने छोटे बेटे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इंस्टाग्राम पर करीना कपूर ने कुछ देर पहले ही इस तस्वीर को शेयर किया है। इसमें सैफ और तैमूर परिवार के नए सदस्य के साथ दिखाई दे रहे हैं। एक ओर जहां सैफ छोटे बेटे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं तैमूर भी अपने भाई को प्यार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। करीना अपने पति और बच्चों के लिए फोटोग्राफर बनी हुई नजर आ रही हैं।
तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, मेरा वीकेंड ऐसा दिखाई देता… आपका वीकेंड कैसा है? तस्वीर में सैफ, ब्लैक टी और पजामे में नजर आ रहे हैं, वहीं तैमूर ब्लैक टी और शॉर्ट्स में दिखाई दे रहे हैं। सैफ और तैमूर दोनों ही न्यूबोर्न के साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं और मम्मी करीना अपने परिवार के हैपी मोमेंट्स कैप्चर कर रही हैं।
कुछ समय पहले करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने गलती से करीना कपूर के बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी। हालांकि, फिर भी फैन क्लब ने बेबी की फोटो का स्क्रीनशॉट ले लिया था और बेबी की तस्वीर वायरल हो गई थी।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!