करीना कपूर लंबे समय से बॉलीवुड की सबसे फेवरेट और ट्रस्टेबल एक्ट्रेस में से एक हैं और उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है। एक्ट्रेस अब अपने करियर में ओटीटी में भी पैर जमाने के लिए तैयार हैं और उनके साथ-साथ उनके फैन्स भी उन्हें डिजिटल स्पेस में देखने के लिए उत्साहित हैं।
करीना कपूर की डेब्यू वेब सीरीज जाने जान 21 सितंबर को रिलीज होने वाली है और एक्ट्रेस इन दिनों इस वेब शो को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। इसी प्रोसेस में हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि क्यों वो हॉलीवुड में काम करने के ख्याल से दूर रहती हैं।
फ्री प्रेस जर्नल के साथ एक साक्षात्कार में करीना कपूर खान ने खुलासा किया कि उनका शेड्यूल इतना बिजी है कि वो हॉलीवुड जाने में इंटरेस्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि “कोई इन्टेशन नहीं है क्योंकि मैं यहां काम करने में बहुत व्यस्त हूं। साथ ही, मैं दो बच्चों की मां हूं, इसलिए मुझे उन्हें समय देना पड़ता है। वे अभी बहुत छोटे हैं,”।
जेह और तैमूर के साथ हमेशा क्वालिटी टाइम बिताने वाली करीना से पूछा गया कि क्या इससे उन्हें जाने जान में एक मां का किरदार निभाने में मदद मिली है। इस पर करीना ने जवाब दिया, “मैं पहले भी रा वन में मां का किरदार निभा चुकी हूं। मैं वास्तव में अपने निजी जीवन को अपने काम से नहीं जोड़ती, यह बहुत अलग है। हाँ, हो सकता है कि कुछ ऐसा हो जाए जो मैं रियल लाइफ में करती हूं, लेकिन मैं इसके लिए कोशिश नहीं करती।
करीना के साथ जाने जान में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में हैं।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं