करीना कपूर इन दिनों अपने चैट शो व्हाट वीमेन वॉन्ट के तीसरे सीजन में व्यस्त हैं। अब तक एक्ट्रेस के शो पर रणबीर कपूर, शेफाली शाह और कपिल शर्मा आकर बातचीत कर चुके हैं। शो में एक्ट्रेस जहां गेस्ट से उनके पेरेंटिंग एक्सपीरियंस के बारे में जरूर पूछती हैं, वो साथ-साथ में अपने अनुभव भी लोगों को बताती हैं।
शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस शेफाली शाह से बात करते हुए करीना ने इस बार कुछ ऐसा बताया है जिससे हर वो मॉम आसानी से रिलेट करेगी जिसके दो बच्चे हों। करीना ने कहा, “अभी मुझे लगता है कि वे उस दौर में हैं, क्योंकि तैमूर छह साल का है और जेह दो साल का है। तैमूर क्रेयॉन से लेकर किताब तक जो कुछ भी इस्तेमाल कर रहा होता है, अगर वह कुछ भी पढ़ रहा है, तो जेह जाकर उसे छीनने लगता है । साथ में वो रोते हुए मेरे पास आकर अम्मा कहता है। तो वे उस चरण में हैं। दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद जब मैं वापस जाती हूं..तो मेरे मन में हे भगवान जैसे ख्याल होते हैं।”

इसी बातचीत में जब शेफाली ने करीना से पूछा की क्या तैमूर जेह के व्यवहार को समझता है तो करीना ने बताया कि तैमूर बहुत समझदार है। एक्ट्रेस ने कहा, “वह बहुत समझदार और बहुत प्यार करने वाला है। वह हमेशा कहता है, ‘ठीक है, जेह ले लो।’ और फिर मैं जाकर टिम को थैंक्यू कहती हूं और कहती हूं कि तुम बहुत काइंड हो। इसपर वो कहता है, ‘नहीं, ठीक है, वह मेरा छोटा भाई है।’ तो इस लिहाज से मैं बहुत खुश हूं कि टिम भी काफी संतुलित और मजबूत हैं।”
करीना कपूर और सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों के साथ अकसर वेकेशन पर जाते हैं और एक्ट्रेस अकसर बच्चों के साथ कैंडिड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
करीना कपूर को पसंद है हाउसवाइफ बनना, कहा,”घर का सारा काम मेरा डिपार्टमेंट है”