करीना कपूर खान और सैफ अली खान 6 साल के तैमूर और 2 साल के जेह के पेरेंट्स हैं। बेबो, सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी डेली लाइफ अपडेस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। साथ ही वह अक्सर सैफ अली खान, तैमूर और जेह की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करती हैं। इसी बीच हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में करीना से पूछा गया कि वह अपने बच्चों से होमोसेक्शुएलिटी या फिर सेम सेक्स मैरिज के बारे में कैसे और क्या बात करेंगी। इस पर करीना कपूर ने कहा कि प्यार में कोई बाउंड्री नहीं होती है और उनके इस रिस्पॉन्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
करीना कपूर ने बताया वह कैसे सेम-सेक्स मैरिज पर अपने बच्चों से करेंगी बात
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर से पूछा गया कि आप अपने बच्चों को कैसे बताएंगी कि अंकल जैक ने एक आदमी से शादी की? इस पर बिना किसी हेसीटेशन के करीना ने कहा कि वह अपने बच्चों को कहेंगी कि क्योंकि वो दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और प्यार किसी गेंडर या साइज में नहीं आता है। उन्होंने कहा, ”क्योंकि वह उनसे प्यार करते हैं। प्यार किसी पर्टीकुलर जेंडर या साइज में नहीं आता है। हम इसे इस तरह से नहीं देख सकते हैं कि अम्मा को अब्बा से प्यार करना है।” उन्होंने यह भी कहा कि ”यह सही है। कई बार जैक को जॉन से प्यार हो सकता है या फिर त्रिशा को प्रिशा से प्यार हो सकता है। यह इसी तरह से है और उन्हें पता होना चाहिए कि प्यार में कोई सीमा नहीं होती है।”
यह पहली बार नहीं है जब करीना कपूर ने LGBTQIA+ कम्यूनिटी के बारे में अपने व्यू शेयर किए हैं। कुछ साल पहले फिल्मफेयर को दिए गए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था, ”हम एक हैं। यह पूरा आइडिया है। लोग यह क्यों कहते हैं कि यह अलग है? नहीं। हम सबके पास दिल, लंग्स और लिवर है और हम सब एक जैसे हैं तो हम उन्हें अलग तरह से क्यों देखते हैं? मुझे लगता है कि यही तरीका है और मैं अपने बच्चों को इसी तरह से बढ़ा करूंगी।”
प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो करीना कपूर के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही सुजोय घोष की क्राइम थ्रिलर जाने जान में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा दिखाई देंगे। यह फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह कृति सेनन के साथ जल्द ही द क्रू में भी दिखाई देंगी।