करीना कपूर को पसंद है हाउसवाइफ बनना, कहा,”घर का सारा काम मेरा डिपार्टमेंट है”
करीना कपूर उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्हें बॉलीवुड पर राज करने के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना भी बखूबी आता है। एक्ट्रेस ने हमेशा साफ शब्दों में ये भी कहा है कि वो लाइफ के इस स्टेज में अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा तवज्जो देना चाहती हैं और उनका घर, बच्चे उनकी प्राइऑरिटी हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में ये भी बताया है कि उन्हें हाउसवाइफ की तरह घर की जिम्मेदारी लेना पसंद है और वो खुद को एक्टर, स्टार के साथ -साथ हाउसवाइफ बोलना भी पसंद करती हैं।
करीना ने कहा है कि उन्हें घर के सभी काम में पार्टीसिपेट करना अच्छा लगता है और इसलिए वो खुद को एक एक्टर के साथ-साथ हाउसवाइफ भी समझती हैं। ये पूछने पर कि क्या आप भी घर में ये देखती हैं कि खाना क्या बना है, करीना ने कहा, सारा काम मेरा डिपार्टमेंट है, बच्चे क्या खाएंगे, उनका प्लेडेट, क्या होगा, उनका क्लासेस, सबके लिए खाना क्या बन रहा है, साहब क्या खा रहे हैं, मुझे ये सब करना पसंद है। मुझे मल्टीटास्किंग करना पसंद है। मुझे एक्टर या स्टार , हाउसवाइफ होना पसंद है। अगर कोई मेरे घर आता है तो मैं अपने से टेबल सेट करना पसंद करती हूं, मैं पैशनेट भी हूं, मुझे कुछ-कुछ करते रहना पसंद है।
इसी इंटरव्यू में करीना ने पेरेंटिंग पर बात करते हुए ये भी बताया है कि जेह जब बिना बात का टैंट्रम दिखाते हैं तो वो इतना परेशान हो जाती हैं कि उन्हें वॉकिंग योगा करना पड़ता है।