करीना कपूर पिछले काफी समय से लंदन में वेकेशन मना रही हैं और इस वेकेशन से अपनी कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि देश में एक सुपरस्टार की तरह रहने वाली करीना और सैफ लंदन में अपनी लाइफ को पूरी तरह से नॉर्मल अंदाज में जी रहे हैं। पार्क में घूमना, कंसर्ट में जाना, दोस्तों से मिलना जुलना, जमकर शॉपिंग करना, ये कपल हल मोमेंट को एंजॉय कर रहा है।
हाल ही में इस कपल की दोस्त एलेक्जेंड्रा गलिगन ने एक्ट्रेस के वेकेशन से कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक तस्वीर में करीना ने जेह और अपनी दोस्त के साथ सेल्फी ली है, तो एक में सैफ अली खान किचन में कुकिंग करते नजर आ रहे हैं।
एलेक्जेंड्रा ने करीना के साथ सेल्फी वाली तस्वीर में लिखा भी है, संडे वाइब्स, हम तब तक चिल कर रहे हैं, जब तक कि सैफ किचन में मेहनत कर रहे हैं।
करीना ने पहले भी अपने इंटरव्यू में बताया है कि अगर वो काम नहीं कर रही होती हैं, तो वो सैफ के बनाए सभी डिश को खाना एंजॉय करती हैं फिर चाहे उन्होंने तैमूर के लिए ही कुछ क्यों न बनाया हो।
इस ट्रिप से पहले भी करीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं, जब उनके फैन्स ने उनकी रॉलिंग स्टोन कॉन्सर्ट के पहले की तस्वीरें शेयर की थी।
काम की बात करें को करीना ने वेकेशन के पहले नेटफ्लिक्स के शो द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स की शूटिंग खत्म की थी। इस साल जल्दी ही आमिर खान के साथ उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज होने वाली है। वहीं सैफ के पास इस वक्त विक्रम वेधा और आदिपुरुष जैसी फिल्में हैं।